आपदा में भी मिलेगा शुद्ध पेयजल

20 लीटर क्षमता का एक हजार जल शोधन यंत्र खरीदेगा पीएचइडी विभाग जल शाेधन यंत्र की खरीदारी पर खर्च होंगे डेढ़ करोड़ पटना : आपदा के समय भी शुद्ध जल पीने की समस्या अब नहीं होगी. ग्रामीण क्षेत्राें में खास कर बाढ़ के समय या दूषित पानी वाले इलाके में कभी भी पानी को शुद्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2016 7:09 AM
20 लीटर क्षमता का एक हजार जल शोधन यंत्र खरीदेगा पीएचइडी विभाग
जल शाेधन यंत्र की खरीदारी पर खर्च होंगे डेढ़ करोड़
पटना : आपदा के समय भी शुद्ध जल पीने की समस्या अब नहीं होगी. ग्रामीण क्षेत्राें में खास कर बाढ़ के समय या दूषित पानी वाले इलाके में कभी भी पानी को शुद्ध कर उसका पीने में उपयोग किया जा सकता है. नयी तकनीक वाले यंत्र में पानी डाल कर उसे शुद्ध किया जा सकता है. यंत्र से निकलने वाले पानी बैक्टीरिया रहित व साफ होगा. यंत्र ऐसा है कि उसे कहीं भी अपने साथ रख कर उसका उपयोग हो सकता है. नयी तकनीक वाला यंत्र 20 लीटर की क्षमता वाला जार में फिट रहेगा.
पीएचइडी विभाग एक हजार जल शोधन यंत्र खरीदने की योजना बना रही है. जल शोधन यंत्र की खरीदारी पर एक करोड़ 55 लाख खर्च होंगे. 20 लीटर क्षमता वाले जेरीकेन में कैमिकल के साथ फिल्टर की व्यवस्था है. जार में पानी डालने से यंत्र में केमिकल के सहारे बैक्टीरिया खत्म होगा. फिल्टर से पानी साफ होगा. हाल ही में पीएचइडी विभाग के जलापूर्ति योजना के उद्घाटन के समय लगायी गयी प्रदर्शनी में जल शोधन यंत्र को प्रदर्शनी में रखा गया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल शोधन यंत्र के बारे में जानकारी ली थी.
एक हजार जरकिन की होगी खरीदारी
आपदा में खासकर बाढ़ के समय प्रभावित इलाके में शुद्ध जल उपलब्ध कराने में नया जल शोधन यंत्र कारगर होगा. छोटा होने के कारण जल शाेधन यंत्र को कहीं भी ले जाने में कोई परेशानी नहीं है. इसलिए आपदा के समय में इसके उपयोग के लिए खरीद करने का निर्णय लिया गया. विभाग एक हजार जरकिन की खरीद करने की योजना बना रही है. सरकार से इसके लिए स्वीकृति मिल गयी है.
राशि के लिए लिखा पत्र
विभाग ने इसकी खरीदारी के लिए आपदा प्रबंधन विभाग से राशि आवंटन के लिए लिखा गया है. आपदा प्रबंधन विभाग से राशि नहीं मिलने पर राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम योजना के फ्लेक्सी फंड से संभव होगा. योजना के तहत इसमें आधी-आधी राशि केंद्र व राज्य की हिस्सेदारी होती है.

Next Article

Exit mobile version