नवविवाहिता पर कस रहा था फब्तियां, पकड़ाया

पटना सिटी : मालसलामी पुलिस ने रक्षाबंधन में घर आयी नवविवाहिता पर फब्तियां कस रहे मचनला को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद ने बताया कि जमुनापुर मुहल्ला में रहनेवाला विक्की कुमार दो माह पहले ब्याही गयी युवती जब ससुराल से घर आयी, तो उसके घर के पास जाकर फब्तियां कस रहा था. इसके बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2016 7:11 AM
पटना सिटी : मालसलामी पुलिस ने रक्षाबंधन में घर आयी नवविवाहिता पर फब्तियां कस रहे मचनला को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद ने बताया कि जमुनापुर मुहल्ला में रहनेवाला विक्की कुमार दो माह पहले ब्याही गयी युवती जब ससुराल से घर आयी, तो उसके घर के पास जाकर फब्तियां कस रहा था. इसके बाद मुहल्ले के लोग जुट गये और आरोपित युवक को पकड़ मारपीट करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष के अनुसार फब्तियां कसने के मामले में विक्की को गिरफ्तार किया गया है.

Next Article

Exit mobile version