मारपीट के दौरान वृद्ध की मौत, चार नामजद
मोकामा : मोकामा थाना क्षेत्र के सकरवार टोला में मारपीट की घटना के दौरान वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक सकरवार टोला के रहनेवाले नारायण तिवारी बताये जाते हैं. घटना के बाद परिजनों ने मोकामा थाना में चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. मोकामा इंस्पेक्टर संदीप कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों […]
मोकामा : मोकामा थाना क्षेत्र के सकरवार टोला में मारपीट की घटना के दौरान वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक सकरवार टोला के रहनेवाले नारायण तिवारी बताये जाते हैं. घटना के बाद परिजनों ने मोकामा थाना में चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. मोकामा इंस्पेक्टर संदीप कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
मामले की जांच की जा रही है. पुलिस के अनुसार मृतक के शरीर पर चोट का एक भी निशान नहीं था. पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बता कही है. मोकामा इंस्पेक्टर संदीप कुमार सिंह ने बताया कि नारायण तिवारी की पत्नी गीता देवी के बयान पर मामला दर्ज किया गया है.
दर्ज बयान में गीता देवी ने बताया कि बीती रात चार लोग घर में घुस गये और मेरे पति के साथ मारपीट करने लगे. मारपीट और धक्का- मुक्की दौरान वह गिर गये. उन्हें गिरता देख सभी लोग भाग निकले. नारायण तिवारी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मोकामा इंस्पेक्टर ने बताया कि चार नामजद आरोपितों में उमाशंकर तिवारी, पिंटू तिवारी उर्फ विकास, दीनानाथ तिवारी व रामविलास तिवारी शामिल हैं.