10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

71.68 लाख की लागत से बनेंगे गांधी मैदान में दो चिल्ड्रेन पार्क

नगर विकास एवं आवास विभाग ने पटना प्रमंडल प्रशासन के प्रस्ताव को दी अनुमति पटना : गांधी मैदान के अंदर 71.68 लाख रुपये की लागत से दो चिल्ड्रेन पार्क बनाये जायेंगे. पटना प्रमंडल प्रशासन के इस प्रस्ताव को नगर विकास एवं आवास विभाग ने मंजूर करते हुए प्रशासनिक स्वीकृति व राशि की अनुमति दे दी […]

नगर विकास एवं आवास विभाग ने पटना प्रमंडल प्रशासन के प्रस्ताव को दी अनुमति
पटना : गांधी मैदान के अंदर 71.68 लाख रुपये की लागत से दो चिल्ड्रेन पार्क बनाये जायेंगे. पटना प्रमंडल प्रशासन के इस प्रस्ताव को नगर विकास एवं आवास विभाग ने मंजूर करते हुए प्रशासनिक स्वीकृति व राशि की अनुमति दे दी है. इसके साथ ही मैदान के अंदर पूर्व से निर्मित 18 विश्रामालय पर स्टील चादर का शेड भी लगाया जायेगा. अभी शेड नहीं होने से बारिश या ठंड में यहां पर बैठना मुश्किल होता है.
पार्क में बच्चों के लिए होंगे झूले, खेलने की व्यवस्था
परिसर में बनने वाले दो चिल्ड्रेन पार्क में बच्चों के मनोरंजन की पूर्ण व्यवस्था की जायेगी. इसमें विभिन्न प्रकार के झूले लगाये जायेंगे. पार्क को बेहतर बनाने के लिए अन्य पार्कों का अध्ययन किया जा रहा है, ताकि बच्चे आकर भरपूर मस्ती कर सकें. पार्क के किनारे सुंदर फूल लगाये जायेंगे. यह चारों ओर दीवार के किनारे लगाया जायेगा. इस पार्क में रात में कलर बल्ब लगाया जायेगा, जिससे रात में पार्क चकाचक रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें