आधा दर्जन मकान तोड़े गये

अभियान. गुरु गोविंद िसंह अस्पताल से हटाया गया अतिक्रमण गुरु गोविंद सिंह अस्पताल परिसर के पुराने महिला व प्रसूति वार्ड में अवैध कब्जा कर बनाये गये आधा दर्जन मकानों व शौचालय को प्रशासन ने अभियान चला कर ध्वस्त कर िदया . पटना सिटी : प्रशासन की ओर से शुक्रवार को श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2016 7:07 AM
अभियान. गुरु गोविंद िसंह अस्पताल से हटाया गया अतिक्रमण
गुरु गोविंद सिंह अस्पताल परिसर के पुराने महिला व प्रसूति वार्ड में अवैध कब्जा कर बनाये गये आधा दर्जन मकानों व शौचालय को प्रशासन ने अभियान चला कर ध्वस्त कर िदया .
पटना सिटी : प्रशासन की ओर से शुक्रवार को श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल परिसर के पुराने महिला व प्रसूति वार्ड में अवैध कब्जा कर बनाये गये आधा दर्जन मकानों व शौचालय को प्रशासन ने अभियान चला कर ध्वस्त किया और अतिक्रमणकारियों को हटाया.
दरअसल उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में एसडीओ योगेंद्र सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को पटना सदर के अंचलाधिकारी शमी अख्तर महजबीं, फतुहा अंचलाधिकारी राजीव कुमार सिंह व दंडाधिकारी उदय कुमार तिवारी, जेसीबी मशीन व जिला से आये 20 पुलिस बल, जिनमें पांच महिला पुलिस बल शामिल थीं के साथ दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे अभियान चलाने पहुंचे.
टीम को देखते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी किया, इसके बाद भी सख्ती दिखाते हुए अधिकारियों ने चार मकानों व शौचालय के साथ बने कमरों को ढाया.
हालांकि, स्थायी निर्माण के साथ विद्युत कनेक्शन भी लगा था. अभियान के बाद विद्युत विभाग को सूचना दी गयी. सूचना पाकर पादरी की हवेली विद्युत कार्यालय के कनीय अभियंता राकेश दुबे पहुंचे और लगे मीटर को खोलवाया. इतना नही नहीं शौचालय के कमरों मे रहनेवाले परिवार फ्रिज, पलंग समेत अन्य सामानों को खाली किया. इसके बाद टीम ने वहां से बुलडोजर चला कर ढाया.
अंचलाधिकारी ने बताया कि मजार के पास चार व शौचालय के साथ मकान बने हिस्सा को ध्वस्त करा अस्पताल प्रशासन को सौंपा गया है.

Next Article

Exit mobile version