लालू ने किया हवाई सर्वेक्षण

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद और आपदा प्रबंधन मंत्री चंद्रशेखर ने शुक्रवार को भोजपुर, पटना और वैशाली जिले के दियारे क्षेत्र में बाढ़ का जायजा लिया. प्रसाद ने लगभग सवा घंटे तक सघन हवाई सर्वेक्षण कर आपदा प्रबंधन मंत्री को बाढ़ और राहत के लिए सलाह दिये. उन्होंने कहा कि गंगा दियारे के भीतर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2016 7:12 AM
पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद और आपदा प्रबंधन मंत्री चंद्रशेखर ने शुक्रवार को भोजपुर, पटना और वैशाली जिले के दियारे क्षेत्र में बाढ़ का जायजा लिया. प्रसाद ने लगभग सवा घंटे तक सघन हवाई सर्वेक्षण कर आपदा प्रबंधन मंत्री को बाढ़ और राहत के लिए सलाह दिये. उन्होंने कहा कि गंगा दियारे के भीतर के अधिकांश गांव बाढ़ की चपेट में हैं. सोनपुर, पटना, दानापुर और मनेर के दियारे में लोगों के चूल्हे तक बाढ़ का पानी पहुंच चुका है.
बिंद टोली में राहत कार्य चलाने की जानकारी देते हुए कहा कि संबंधित जिलों के डीएम को राहत और बचाव के लिए अभियान शुरू करने और बाढ़ पीड़ितों के लिए शिविर शुरू करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि राघोपुर दियारा के 20 पंचायतों के अधिकांश गांव बाढ़ से घीर गया है.
सर्वाधिक प्रभावित पंचायतों में जाफराबाद, तेरसिया, वीरपुर, पहाड़पुर पूर्वी और पश्चिमी, जुरावनपुर, रुस्तमपुर, जहांगीरपुर आदि शामिल है. वहीं पटना सदर के नकटा दियारा, छित्तरपुर, बख्तियारपुर के काला दियरा, दानापुर के पानापुर, नौदियारी समेत एक दर्जन गांव, सोनपुर के सलहल्ली, समेत एक दर्जन से अधिक गांवों में बाढ का पानी प्रवेश कर गया है. फसल और पशु धन की क्षति का ब्योरा जिलों से मांगा गया है.

Next Article

Exit mobile version