सब्जीबाग के दर्जन भर होमियोपैथिक दुकानों में हुई छापेमारी

पटना : गोपालगंज में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद औषधि विभाग एंव उत्पाद विभाग ने होमियोपैथ की दवा दुकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है. विभाग ने संदेह जाहिर किया है कि कहीं होमियोपैथ की दवाओं के माध्यम से अलकोहल की सप्लाइ तो नहीं हो रही है. क्यों कि होमियोपैथ की कुछ दवाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2016 7:14 AM
पटना : गोपालगंज में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद औषधि विभाग एंव उत्पाद विभाग ने होमियोपैथ की दवा दुकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है. विभाग ने संदेह जाहिर किया है कि कहीं होमियोपैथ की दवाओं के माध्यम से अलकोहल की सप्लाइ तो नहीं हो रही है.
क्यों कि होमियोपैथ की कुछ दवाओं में अलकोहल की मात्रा होने के बाद शुरू से कही जाती रही है. इसी काड़ी में शुक्रवार की दोपहर में संयुक्त टीम ने सब्जीबाग के दर्जन भर दवा दुकानों में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान दुकानों के गोदाम में अलकोहल को देखा गया, लेकिन देर शाम तक चली छोपमारी में अधिकारियों ने बस रिपोर्ट ही तैयार कर सकी और बनाकर विभाग को सौंप दी है.
जानकारी के मुताबिक सब्जीबाग की एक बहुत बड़ी दुकान जहां सबसे पहले टीम स्थानीय पुलिस बल के साथ पहुंची थी. इस दुकान में मिलने वाली दवाओं में सबसे अधिक अलकोहल की मात्रा देने की बात है. अधिकारियों के मुताबिक यहां से पूरे बिहार में होमियोपैथिक दवाओं की सप्लाई की जाती है और दिन भर में लाखों का कारोबार होता है.
इसके लिए विभागीय स्तर पर टीम बनायी गयी है, जिसकी छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर होती रहेगी और इसमें दोनों विभागों के चार लोगों की टीम बनायी गयी है. छोपमारी की रिपोर्ट के बाद अभी लगातार छापेमारी के लिए टीम भी बनायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version