नरसिंह पर प्रतिबंध के लिए खेल मंत्रालय जवाबदेह
पटना : राजद नेत्री और राज्यसभा सदसय डाॅ मीसा भारती ने भारतीय पहलवान नरसिंह यादव पर चार साल के लिए प्रतिबंध पर रोष प्रकट किया है. पहलवान नरसिंह यादव पर आेलिंपिक में चार साल के लिए लगे प्रतिबंध के लिए खेल मंत्रालय जवाबदेह है. उन्होंने नरसिंह द्वारा बीबीसी को दिये उस वार्ता को भी शामिल […]
पटना : राजद नेत्री और राज्यसभा सदसय डाॅ मीसा भारती ने भारतीय पहलवान नरसिंह यादव पर चार साल के लिए प्रतिबंध पर रोष प्रकट किया है. पहलवान नरसिंह यादव पर आेलिंपिक में चार साल के लिए लगे प्रतिबंध के लिए खेल मंत्रालय जवाबदेह है. उन्होंने नरसिंह द्वारा बीबीसी को दिये उस वार्ता को भी शामिल है, जिसमें नरसिंह ने कहा है कि मेरा सपना बेरहमी से छीन लिया गया.