दियारे के विकास पर खर्च किये जायेंगे “10 करोड़

पटना : राज्य के 25 जिलों के दियारे में कृषि के विकास के लिए सरकार 9.67 करोड़ रुपये खर्च करेगी. कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बक्सर, भोजपुर, पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, खगड़िया, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर, लखीसराय, समस्तीपुर, बेगूसराय, दरभंगा, मधुबनी, सारण, सीवान और गोपालगंज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2016 7:24 AM
पटना : राज्य के 25 जिलों के दियारे में कृषि के विकास के लिए सरकार 9.67 करोड़ रुपये खर्च करेगी. कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बक्सर, भोजपुर, पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, खगड़िया, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर, लखीसराय, समस्तीपुर, बेगूसराय, दरभंगा, मधुबनी, सारण, सीवान और गोपालगंज जिले के दियारा के लिए राशि मंजूर की गयी है.
विभागीय अधिकारी ने बताया कि दियारा क्षेत्र के किसानों को बेहतर खेती के लिए प्रशिक्षण, किसानों को जैविक खेती की तकनीकी जानकारी और बेकार पड़े खेतों को उपयोग के लिए जानकारी दी जायेगी. विभागीय अधिकारी ने बताया कि किसानों के उपज को भी बाजार से जोड़ने की तैयारी की जायेगी. जिससे किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिल सकेगा. विदित हो कि राज्य में पिछले दो साल से दियारा विकास की योजना बंद है.

Next Article

Exit mobile version