बीयर फैक्टरी के समक्ष प्रदर्शन
बिक्रम: रनिया तालाब थाना क्षेत्र स्थित नवनिर्मित कालबर्ग बीयर फैक्टरी की जमीन पर कब्जा की मांग को लेकर परचाधारी भूमिहीन महादलित परिवारों ने फैक्टरी के मुख्य द्वार पर जम कर विरोध -प्रदर्शन किया. परचाधारियों ने बताया कि उनलोगों को भूदान कमेटी की ओर से मौजा-रघुनाथपुर थाना नंबर 34, खाता संख्या 185, खेसरा नंबर-एक में 173 […]
बिक्रम: रनिया तालाब थाना क्षेत्र स्थित नवनिर्मित कालबर्ग बीयर फैक्टरी की जमीन पर कब्जा की मांग को लेकर परचाधारी भूमिहीन महादलित परिवारों ने फैक्टरी के मुख्य द्वार पर जम कर विरोध -प्रदर्शन किया.
परचाधारियों ने बताया कि उनलोगों को भूदान कमेटी की ओर से मौजा-रघुनाथपुर थाना नंबर 34, खाता संख्या 185, खेसरा नंबर-एक में 173 महादलित परिवारों के बीच 36 एकड़ जमीन वितरित की गयी थी, लेकिन उक्त जमीन की गैर कानूनी ढंग से बिक्री कर उस पर बीयर फैक्टरी का निर्माण किया जा रहा है.
मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा को परचाधारियों ने बताया कि रघुनाथपुर मौजा की करीब 25 एकड़ जमीन महंत मधुसूदन दास की थी, जो भूदान में दान दी गयी थी. 1980-81 में उक्त जमीन का परचा भूदान कमेटी की ओर से 173 लोगों में बांटा गया, लेकिन अब तक जमीन पर परचाधारियों को कब्जा नहीं दिलाया गया. वहीं , सीओ का कहना था कि परचा ब्लॉक से नहीं भूदान कमेटी की ओर से दिया गया है. दूसरी ओर, महंत द्वारा उक्त जमीन को रैयतों के नाम पर हुक्मनामा दिया गया है.
इसी आधार पर उन लोगों ने जमीन बियर फैक्टरी मालिक के हाथों बेच दी. बीयर फैक्टरी का निर्माण काफी हद तक पूरा हो चुका है. उधर, कानूनी प्रक्रिया भी जमीन मालिकों के पक्ष में गयी है. प्रशासन निर्माण कार्य में हस्तक्षेप नहीं कर सकता. सीओ व रानिया तालाब थानाध्यक्ष के समझाने-बुझाने के बाद प्रदर्शनकारियों का गुस्सा शांत हुआ. महादलितों ने चरणबद्ध आंदोलन चलाने की चेतावनी दी.