पत्रकार डॉ देबाशीष बोस के निधन पर शोक

फुलवारीशरीफ : पत्रकारिता जगत के सशक्त हस्ताक्षर, आकाशवाणी संवाददाता, सहारा समय टीवी में सेवा दे चुके आइएफजे के राष्ट्रीय महासचिव और कोशी टाइम्स के प्रधान संपादक डाॅ देबाशीष बोस अब हमारे बीच नहीं रहे. वे कुछ वर्षों से कैंसर से जूझ रहे थे. वे मधेपुरा के रहनेवाले थे. फुलवारीशरीफ,दानापुर व खगौल के पत्रकारों ने शोकसभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2016 7:51 AM
फुलवारीशरीफ : पत्रकारिता जगत के सशक्त हस्ताक्षर, आकाशवाणी संवाददाता, सहारा समय टीवी में सेवा दे चुके आइएफजे के राष्ट्रीय महासचिव और कोशी टाइम्स के प्रधान संपादक डाॅ देबाशीष बोस अब हमारे बीच नहीं रहे. वे कुछ वर्षों से कैंसर से जूझ रहे थे. वे मधेपुरा के रहनेवाले थे. फुलवारीशरीफ,दानापुर व खगौल के पत्रकारों ने शोकसभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
शोक जतानेवालों में सुधीर मधुकर , अभिजित पांडेय , मोहन कुमार , रणजीत पटेल , कुमार संजय , संजय पाठक ,अविनाश यादव , अजीत कुमार , बृज बिहारी मिश्रा , जितेंद्र शर्मा , निजर कुमार ,धर्मेंद्र यादव , जामी , क्रांति कुमार , ज्ञान शंकर, नवाब आलम (अधिवक्ता )इश्तेयाक , राजू राज , पंकज राज , अभय राज , पंकज सिंह ,संजय पांडेय , धर्मेंद्र , कौशल किशोर सुदीप सोनी ,विशाल कुमार ,अालोक कुमार , मो मुस्तफा , शीश अहमद , चंद्रशेखर भगत , गुड़्डू पासवान , सुधीर ठाकुर आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे.

Next Article

Exit mobile version