कूल्हे की हड्डी टूटने से 25% लोगों की मौत

पटना : पटना सहित प्रदेश में इन दिनों कूल्हे की हड्डी से होनेवाली मौत की समस्या तेजी से बढ़ रही है. पूरे भारत में 25 प्रतिशत ऐसे लोग हैं, जिनके कूल्हे की हड्डी टूट जाने से मौत हो जाती है. ये बातें हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अमूल्या सिंह ने रविवार को वेस्टर्न पटना डॉक्टर क्लब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2016 7:53 AM
पटना : पटना सहित प्रदेश में इन दिनों कूल्हे की हड्डी से होनेवाली मौत की समस्या तेजी से बढ़ रही है. पूरे भारत में 25 प्रतिशत ऐसे लोग हैं, जिनके कूल्हे की हड्डी टूट जाने से मौत हो जाती है. ये बातें हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अमूल्या सिंह ने रविवार को वेस्टर्न पटना डॉक्टर क्लब की ओर आयोजित एक सेमिनार में कहीं. कार्यक्रम में डॉ अमूल्या ने कहा कि सही खान-पान की कमी व हड्डी के प्रति जागरूकता नहीं रखने का नतीजा है कि लोगों की हड्डियां कमजोर हो जा रही हैं और इसमें कूल्हा नंबर वन की श्रेणी में आता है.
वहीं, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ अमलेश कुमार ने बताया कि दातों की बीमारी इन दिनों बड़े, बुजुर्गों के अलावा बच्चों में भी तेजी से फैल रही है. ऐसे में अपने दांत के प्रति लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. कार्यक्रम में मौजूद महावीर कैंसर अस्पताल की कैंसर विशेषज्ञ डॉ मनीषा सिंह ने कहा कि बिहार में ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी तेजी से फैल रही हैं. ऐसे में खासकर महिलाओं को इसके प्रति जागरूक होने की जरूरत है और समय-समय पर चेकअप करना चाहिए. कार्यक्रम में मौजूद क्लब की सचिव डॉ नीता नाथ ने कहा कि क्लब का इतिहास 20 साल पुराना है. मौके पर चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉ सुभाष झा, आइजीआइएमएस की डॉ कल्पना सहित कई डॉक्टर मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version