ऑक्सीजन के अभाव में मरीज परेशान, हंगामा
पीएमसीएच के आइसीयू में भरती था मरीज, डेढ़ घंटा बिना ऑक्सीजन के तड़पता रहा रोगी पटना : पीएमसीएच अस्पताल में भरती एक मरीज की हालत उस समय खराब हो गयी, जब उसे ऑक्सीजन नहीं मिली. डॉक्टर ने उसको ऑक्सीजन लगाने के लिए तो बोल दिया, लेकिन सिलिंडर के अभाव में उसे डेढ़ घंटे तड़पना पड़ […]
पीएमसीएच के आइसीयू में भरती था मरीज, डेढ़ घंटा बिना ऑक्सीजन के तड़पता रहा रोगी
पटना : पीएमसीएच अस्पताल में भरती एक मरीज की हालत उस समय खराब हो गयी, जब उसे ऑक्सीजन नहीं मिली. डॉक्टर ने उसको ऑक्सीजन लगाने के लिए तो बोल दिया, लेकिन सिलिंडर के अभाव में उसे डेढ़ घंटे तड़पना पड़ गया. मामला रविवार की दोपहर 12:30 बजे का है.
दरअसल ब्रेन टीवी से पीड़ित कमलेश कुमार को चार दिन पहले पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भरती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने और ऑक्सीजन की कमी के चलते उसे मेडिकल आइसीयू में भरती कर दिया गया.
खास बात तो यह है कि डेढ़ घंटे तक मरीज ऑक्सीजन के अभाव में तड़पता रहा. अंत में जब उसे ऑक्सीजन नहीं मिली, तो परिजनों ने ऑक्सीजन रूम में गुहार लगायी, जहां के कर्मचारी तुरंत सिलिंडर लगाने की बात कही.
बावजूद नहीं लगाया गया. अंत में जब उसे ऑक्सीजन नहीं मिली, तो परिजनों ने वार्ड में हंगामा किया, तब जाकर उसे ऑक्सीजन दी गयी. परिजन के भाई ललन कुमार ने बताया कि मेडिकल आइसीयू में मरीज को ऑक्सीजन चढ़ाने के लिए समय पर कोई भी स्वास्थ्य कर्मचारी नहींआया और अंत में जब इसकी शिकायत की गयी, तो ऑक्सीजन सिलिंडर लगाया गया.