profilePicture

पार्कों में लगेंगे औषधीय पौधे, मिलेगी जानकारी

पटना : अब पार्कों या जू में सैर करने के साथ-साथ औषधीय पौधों को भी देख और जान पायेंगे. इसकी जानकारी को उपयोग कर लोग अपनी सेहत का भी ख्याल रखे सकेंगे. कुछ इसी सोच के साथ पर्यावरण एवं वन विभाग पार्कों में अलग से औषधीय पौधों को लगायेगा. इसमें ऐसे पौधे लगाये जायेंगे. जिसका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2016 7:59 AM
पटना : अब पार्कों या जू में सैर करने के साथ-साथ औषधीय पौधों को भी देख और जान पायेंगे. इसकी जानकारी को उपयोग कर लोग अपनी सेहत का भी ख्याल रखे सकेंगे. कुछ इसी सोच के साथ पर्यावरण एवं वन विभाग पार्कों में अलग से औषधीय पौधों को लगायेगा. इसमें ऐसे पौधे लगाये जायेंगे. जिसका इस्तेमाल मेडिसिन के रूप में किया जाता है.
औषधीय पौधों से बीमारियों से मिलेगा छुटकारा : पार्क में अब स्टिविया, सदाबहार, वाच्च, कनक धतूरा, शतपर्णी, मुसली, दारू हल्दी, हडजोड़, कपुर तुलसी, ब्राह्मी, शंख पुष्पी, लाजवंती, पीपर व सतावर समेत करीब 20 से अधिक औषधीय पौधे लगाये जायेंगे. साथ ही इन पौधों के बारे में जानकारी भी दी जायेगी, ताकि लोग पौधों और उसके इस्तेमाल को जान सकें.
जैसे स्टिविया, जो कि चीनी से दोगुना मीठा होता है. इसके पत्तों का इस्तेमाल मधुमेह रोगी चीनी के रूप में कर सकते हैं. दारू हल्दी का उपयोग चर्म रोग के लिए कनक धतूरा खाज-खुजली व कृमि से बचाव के लिए कर सकते हैं. कपूर तुलसी एंटी बैक्टिरियल, शंख पुष्पी का इस्तेमाल स्मृति बढ़ाने, लाजवंती कुकुर खांसी व मूत्र रोग जैसे बीमारियों में फायदेमंद हैं.

Next Article

Exit mobile version