फंसे बिहारियों का केंद्र से ब्योरा मांगेगी राज्य सरकार
पटना : सऊदी अरब सहित विभिन्न खाड़ी देशों में फंसे बिहारी कामगारों का ब्योरा राज्य का श्रम संसाधन विभाग केंद्र से मांगेगा. श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश ने विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह से कहा है विदेश मंत्रालय को पत्रलिखकर यह जानकारी लें कि कितने बिहारी कामगार अरब देशों में फंसे हुए हैं. […]
पटना : सऊदी अरब सहित विभिन्न खाड़ी देशों में फंसे बिहारी कामगारों का ब्योरा राज्य का श्रम संसाधन विभाग केंद्र से मांगेगा. श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश ने विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह से कहा है विदेश मंत्रालय को पत्रलिखकर यह जानकारी लें कि कितने बिहारी कामगार अरब देशों में फंसे हुए हैं. राज्य के सीवान, गोपालगंज, छपरा सहित अन्य जिलों को लोग बड़ी संख्या में विभिन्न अरब देशों में काम करते हैं.
हाल के दिनों में कई कंपनियों के द्वारा उनके बंधक बनाए जाने के शिकायत मिली. काम के एवज में न उन्हें वेतन देते हैं और न ही सामान्य सुविधा. इन लोगों का पासपोर्ट भी कंपनी अपने पास रख लेती है. हाल के दिनों में सऊदी अरब में बड़ी संख्या में भारतीय कामगार फंसे हुए हैं.
उनमें बिहारियों की संख्या भी अच्छी खासी है. पिछले दिनों 18 बिहारी कामगार सऊदी अरब से वापस आए हैं. श्रम संसाधन मंत्री प्रकाश ने विभाग के प्रधान सचिव से से कहा है कि विदेश मंत्रालय से वे इसकी जानकारी मांगे कि बिहार के कितने कामगार विभिन्न देशों में काम कर रहे हैं. साथ ही अरब देशों में कितने बिहारी कामगार फंसे हुए हैं ताकि उनकी वापसी करायी जा सके.