पटना : बिहार में सत्ताधारीपार्टीजदयू केवरीय नेता श्याम रजक से फोन पर बीस लाख की रंगदारी मांगेंजाने का मामलाप्रकाश में आया है.जानकारीके मुताबिक पिछले तीन दिनों से अपराधी शैलेंद्र शर्मा बार-बार फोन कर श्याम रजक से रंगदारी की मांग कर रहा था. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में शैलेंद्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.
फिलहाल पुलिस गिरफ्तार शैलेंद्र शर्मा से कड़ी पूछताछ में जुटी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस की मानें तो गिरफ्तार शख्स शैलेंद्र शर्मा पहले भी कई लोगों से रंगदारीकी मांग कर चुका है. मालूम हो कि श्याम रजक पटना के फुलवारीशरीफ से विधायक है और राज्य में पूर्व मंत्री भी रह चुके हैं.