छात्रों को बुला रहे हैं शिक्षक अटेंडेंस पूरा करने का टेंशन

छात्रों की मॉनीटरिंग करने का दिया गया है आदेश पटना : छात्रों का अटेंडेंस पूरा नहीं हुआ, तो वेतन कट जायेंगे. शिक्षकों के लिए यह बड़ा टेंशन हो गया है. इसलिए, अब शिक्षकों ने मोबाइल पर छात्राें से खुद संपर्क करना शुरू कर दिया है. स्कूल डायरी से छात्रों का मोबाइल व टेलिफाेन नंबर लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2016 6:23 AM
छात्रों की मॉनीटरिंग करने का दिया गया है आदेश
पटना : छात्रों का अटेंडेंस पूरा नहीं हुआ, तो वेतन कट जायेंगे. शिक्षकों के लिए यह बड़ा टेंशन हो गया है. इसलिए, अब शिक्षकों ने मोबाइल पर छात्राें से खुद संपर्क करना शुरू कर दिया है. स्कूल डायरी से छात्रों का मोबाइल व टेलिफाेन नंबर लेकर छात्रों को बुलाया जा रहा है. छात्रों को स्कूल आने को प्रेरित किया जा रहा है.
छात्रों का अटेंडेंस पूरा होगा तभी वो मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. क्लास करने का टेंशन छात्राें से अधिक शिक्षको को हो रहा है. हर शिक्षक छात्रों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करने में लगे हैं. शिक्षकों को यह टेंशन शिक्षा विभाग द्वारा वेतन काटे जाने की सूचना के बाद से हो रहा है.
बुलाने का नहीं हो रहा छात्रों पर असर, उपस्थिति 40 फीसदी ही : स्कूल में छात्रों की उपस्थिति बढ़े, इसके लिये पिछले कई महीनों से प्रयास किये जा रहे हैं. जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से स्कूलों का निरीक्षण भी किया जा रहा है. लेकिन, छात्रों की उपस्थिति मात्र दस फीसदी ही बढ़ी है. जिला शिक्षा कार्यालय की मानें तो पटना जिले के 70 फीसदी स्कूलों में अब भी 40 फीसदी तक ही छात्रों की उपस्थिति है.
75 फीसदी उपस्थिति नहीं, तो परीक्षा फाॅर्म नहीं भर पायेंगे छात्र : जिन छात्रों का 10वीं और 12वीं में 75 फीसदी उपस्थिति होगी, वही मैट्रिक और इंटर की परीक्षा का फाॅर्म भर पायेंगे. लेकिन, अभी इस बात को छात्र नहीं समझ पा रहे हैं.
75 फीसदी अटेंडेंस पूरा नहीं होने पर परीक्षा फाॅर्म भरने में परेशानी होगी. ऐसे छात्रों की लिस्ट स्कूल तैयार करेंगे. मैट्रिक और इंटर की परीक्षा का फार्म भरने के लिये अटेंडेंस इस बार अनिवार्य किया गया है.

Next Article

Exit mobile version