JDU MLA श्याम रजक से मांगी एक करोड़ की रंगदारी

तीन दिनों में 17 बार कॉल, बभनपुरा से रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के जदयू विधायक श्याम रजक से अपराधियों ने एक करोड़ की रंगदारी मांगी. तीन दिनों से विधायक के पास रंगदारों के धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. रंगदार ने विधायक को 19 से 21 अगस्त तक तीन दिनों में 17 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2016 6:24 AM
तीन दिनों में 17 बार कॉल, बभनपुरा से रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के जदयू विधायक श्याम रजक से अपराधियों ने एक करोड़ की रंगदारी मांगी. तीन दिनों से विधायक के पास रंगदारों के धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. रंगदार ने विधायक को 19 से 21 अगस्त तक तीन दिनों में 17 बार कॉल कर रंगदारी मांगी है. रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी. विधायक ने एसएसपी मनु महाराज से इसकी शिकायत की. पुलिस ने फुलवारीशरीफ के बभनपुरा से रंगदारी मांगने वाले अपराधी शैलेंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया है.
एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि जिस नंबर से विधायक से रंगदारी की मांग की जा रही थी, उस नंबर के आधार पर लाल बाबू शर्मा के बेटे शैलेंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद रंगदार को जेल भेज दिया गया है. शैलेंद्र शर्मा पहले भी कई लोगों से रंगदारी मांग चुका है.
विधायक श्याम रजक ने बताया कि वे अभी लद्दाख में हैं. जिस नंबर से कॉल आ रहा था, उस नंबर को उन्होंने एसएसपी को उपलब्ध करा दिया है. उनके निजी सचिव राजेश कर्ण ने सोमवार की देर शाम रंगदारी मांगे जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक शैलेंद्र शर्मा सनकी मिजाज का है और पहले भी चापाकल और जानवरों के नाद में जहर देने के मामले में गिरफ्तार हो चुका है.

Next Article

Exit mobile version