30% लाइट खराब और 1200 लगाने का प्रस्ताव
पटना : नगर निगम ने सोमवार को लाइटिंग सर्वें का काम पूरा कर लिया. बैठक कर निगम अधिकारियों ने सभी अंचलों की रिपोर्ट रखी गयी. चारों अंचलों की रिपोर्ट मर्ज करने के बाद नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने बताया कि शहर में लगभग दस हजार लाइटें लगी हैं. वर्तमान में करीब 30 फीसदी लाइटें खराब […]
पटना : नगर निगम ने सोमवार को लाइटिंग सर्वें का काम पूरा कर लिया. बैठक कर निगम अधिकारियों ने सभी अंचलों की रिपोर्ट रखी गयी. चारों अंचलों की रिपोर्ट मर्ज करने के बाद नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने बताया कि शहर में लगभग दस हजार लाइटें लगी हैं. वर्तमान में करीब 30 फीसदी लाइटें खराब हैं.
नगर निगम इसको सितंबर तक ठीक करने का प्लान बना रहा है. इसके लिए निगम ऊर्जा विभाग के माध्यम से दो हाइड्राेलिक ट्राॅली की खरीदारी करेगा. सभी अंचलों के सर्वे के बाद चारों अंचलों में लगभग 1200 से अधिक एलइडी लाइटें लगाने की जरूरत है.
इसमें नूतन राजधानी अंचल, बांकीपुर और पटना सिटी अंचल के विभिन्न क्षेत्रों को चिह्नित किया गया है. उन्होंने बताया कि लाइट लगाने के लिए प्रस्ताव बना कर नगर विकास व आवास विभाग को भेजा जायेगा. स्वीकृति मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी. उम्मीद है कि जल्द ही लाइट लगाने की स्वीकृति मिल जायेगी.