11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिलों ने दिये नियोजित शिक्षकों के सर्टिफिकेट के फोल्डर

पटना : राज्य के 19 जिलों ने प्रारंभिक स्कूलों के नियोजित शिक्षकों के सर्टिफिकेट के फोल्डर सोमवार को शिक्षा विभाग को सौंप दिये. बचे 19 जिले मंगलवार की बैठक में सौपेंगे. शिक्षा विभाग में आयोजित बैठक में राज्य की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, उपयोगिता प्रमाण पत्र, रिक्तियां और माध्यमिक व प्लस टू स्कूलों में चल रही नियुक्ति […]

पटना : राज्य के 19 जिलों ने प्रारंभिक स्कूलों के नियोजित शिक्षकों के सर्टिफिकेट के फोल्डर सोमवार को शिक्षा विभाग को सौंप दिये. बचे 19 जिले मंगलवार की बैठक में सौपेंगे.
शिक्षा विभाग में आयोजित बैठक में राज्य की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, उपयोगिता प्रमाण पत्र, रिक्तियां और माध्यमिक व प्लस टू स्कूलों में चल रही नियुक्ति प्रक्रिया पर भी चर्चा हुई. शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए सरकार ने पदाधिकारियों को एक्शन मोड में आने का निर्देश दिया गया.
बैठक में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के पदाधिकारियों ने जोर दिया कि प्रारंभिक से लेकर प्लस टू स्कूलों तक निरीक्षण काम में पदाधिकारियों को लगना होगा. निरीक्षण कार्य में लगाये गये पदाधिकारियों के साथ नियमित बैठक कर प्रगति की समीक्षा करनी होगी. इस काम में किसी प्रकार की कोताही बरदास्त नहीं की जायेगी.
बैठक में माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जिलों में लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया. इस कारण शिक्षकों का वेतन जारी नहीं हो पा रहा है. इसके अलावा नियुक्ति प्रक्रिया में शिड्यूल के अनुसार काम करने का निर्देश भी दिया गया. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय को जीविका दीदी और पदाधिकारियों के स्कूल निरीक्षण के सूची भी जमा करा दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें