बिहार में बाढ़ को लेकर पीएम मोदी ने की नीतीश से बात, पूरी मदद का दिया भरोसा

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में बाढ़ को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत की. पीएम मोदी ने बिहार को पूरी मदद का भरोसा दिया है. उन्होंने कहा कि राहत व बचाव अभियानों के लिए केंद्र से पूर्ण सहायता दी जायेगी. केंद्रीय सहायता में कोई कोताही नहीं बरती जायेगी. पीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2016 7:09 AM
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में बाढ़ को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत की. पीएम मोदी ने बिहार को पूरी मदद का भरोसा दिया है. उन्होंने कहा कि राहत व बचाव अभियानों के लिए केंद्र से पूर्ण सहायता दी जायेगी. केंद्रीय सहायता में कोई कोताही नहीं बरती जायेगी.
पीएम मोदी ने बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी फोन पर बात की. मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि मैं बिहार,उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और मध्य प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की सुरक्षा और कुशलक्षेम के लिए प्रार्थना करता हूं. केंद्र राहत व बचाव अभियानों में पूर्ण मदद का आश्वासन देता है. मैं प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति के जल्द से जल्द सामान्य होने की उम्मीद करता हूं.

Next Article

Exit mobile version