स्कूलों में होगी कैलेंडर से पढ़ाई, नहीं तो कार्रवाई
पटना : तय रूटीन के अनुसार ही स्कूलों में अब पढ़ाई करवायी जायेगी. क्लास एक से आठवीं तक के लिए मासिक शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया गया है. राज्य शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा तमाम स्कूलों को शैक्षणिक कैलेंडर उपलब्ध करवाया जा रहा है. सितंबर से इसे लागू किया जायेगा. जो शिक्षक ऐसा नहीं करेंगे, वैसे शिक्षकों […]
पटना : तय रूटीन के अनुसार ही स्कूलों में अब पढ़ाई करवायी जायेगी. क्लास एक से आठवीं तक के लिए मासिक शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया गया है. राज्य शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा तमाम स्कूलों को शैक्षणिक कैलेंडर उपलब्ध करवाया जा रहा है. सितंबर से इसे लागू किया जायेगा. जो शिक्षक ऐसा नहीं करेंगे, वैसे शिक्षकों को निलंबित कर दिया जायेगा. स्कूलों में ग्यारह महीने पढ़ाई, एक महीना रिविजन कराया जायेगा. स्कूलों में अप्रैल से फरवरी तक पढ़ाया जायेगा, वहीं मार्च में रिविजन के बाद परीक्षा लिया जायेगा. कैलेंडर के अनुसार साल में दो बार मूल्यांकन किया जायेगा.
सितंबर में अर्ध वार्षिक और मार्च में वार्षिक मूल्यांकन किया जायेगा. यह दोनों ही मूल्यांकन 50-50 अंकों का होगा. इन दोनों ही मूल्यांकन का वार्षिक परिणाम भी निकाला जायेगा. उसी के अनुसार छात्रों की ग्रेडिंग की जायेगी.
हर क्लास के लिए अलग-अलग रूटीन
शैक्षणिक कैलेंडर में हर चैप्टर को डाला गया है. चैप्टर को पृष्ठ संख्या के अनुसार पढ़ाना है. हर पंद्रह दिनों पर पहले पढ़ाये गये चैप्टर का रिविजन भी किया जायेगा. शिक्षकों को चैप्टर के अनुसार ही पढ़ाने का निर्देश दिया गया है. कैलेंडर में हर चैप्टर को स्पष्ट और साफ से दर्शाया गया है जिससे शिक्षकों को किसी तरह की दिक्कतें न हों.
दी जा रही शिक्षकों को ट्रेनिंग
राज्य के क्लास वन से आठवीं तक के क्लास में इसे लागू किया जायेगा. इसके लिए प्रमंडल स्तर पर तीन दिनों की ट्रेनिंग भी शिक्षकों को दी जा रही है. हर दिन तीन प्रमंडल को रखा गया है.
मंगलवार को पूर्णिया, कोसी और मुंगेर प्रमंडल के प्रतिनिधि इसमें शामिल होंगे. हर जिले से पांच-पांच शिक्षकों को इसमें ट्रेनिंग दी जा रही है. ये शिक्षक अपने जिले में जाकर अन्य शिक्षकों को शैक्षणिक कैलेंडर की जानकारी देंगे. गुरुवार को ट्रेनिंग के अंतिम दिन सारण, तिरहुत और दरभंगा प्रमंडल के सभी जिलों के शिक्षक शामिल होंगे.