क्लोन चेक मामले में दो बैंक क्लर्क पकड़े गये
पटना : खेल प्राधिकरण के खाते के क्लोन चेक को राजेंद्र नगर स्थित एक बैंक के दो क्लर्कों ने पास कर दिया था. इसके कारण जालसाजों ने प्राधिकरण के 17 लाख रुपये निकाल लिये. पुलिस ने क्लर्क वाणी भूषण पांडे (पत्रकार नगर) व आशीष (कदमकुआं) को पकड़ लिया. दोनों को मंगलवार को जेल भेज दिया […]
पटना : खेल प्राधिकरण के खाते के क्लोन चेक को राजेंद्र नगर स्थित एक बैंक के दो क्लर्कों ने पास कर दिया था. इसके कारण जालसाजों ने प्राधिकरण के 17 लाख रुपये निकाल लिये. पुलिस ने क्लर्क वाणी भूषण पांडे (पत्रकार नगर) व आशीष (कदमकुआं) को पकड़ लिया.
दोनों को मंगलवार को जेल भेज दिया गया
पुलिस ने घटना होने के बाद जब जांच शुरू की, तो इन दोनों ही कर्मचारी द्वारा दो लाख 65 हजार के चेक को बिना जांचे-परखे पास करने की बात सामने आयी. इसके बाद इन्हें पकड़ा गया. बताया जाता है कि यह गिरोह काफी शातिर है और अब तक क्लोन चेक के माध्यम से चार करोड़ रुपये दूसरों के खाते से निकाल चुका है. इस गिरोह ने ही दलित विकास मिशन, डीएवी स्कूल के खाते का क्लोन चेक बना कर लाखों रुपये निकाल लिये थे.