स्ट्रेचर के लिए घंटों तड़पता रहा मरीज

पटना : आइजीआइएमएस में उस समय एक मरीज की हालत और अधिक गंभीर हो गयी, जब उसको समय पर स्ट्रेचर नहीं मिला. घटना मंगलवार की दोपहर एक बजे की है. मरीज के परिजनों ने वार्ड ब्वॉय और प्रबंधन पर अनदेखी का आरोप लगाया गया. दरअसल आइजीआइएमएस के इमरजेंसी वार्ड तीन नंबर रूम के बेड नंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2016 1:27 AM
पटना : आइजीआइएमएस में उस समय एक मरीज की हालत और अधिक गंभीर हो गयी, जब उसको समय पर स्ट्रेचर नहीं मिला. घटना मंगलवार की दोपहर एक बजे की है. मरीज के परिजनों ने वार्ड ब्वॉय और प्रबंधन पर अनदेखी का आरोप लगाया गया. दरअसल आइजीआइएमएस के इमरजेंसी वार्ड तीन नंबर रूम के बेड नंबर 15 पर भरती सचिन कुमार नाम के इस मरीज का इलाज दो दिनों से अस्पताल में चल रहा है. मरीज के गले में गिलटी है और उसको लगातार खून की उलटी हो रही है. गले का ऑपरेशन करने के लिए उसको भरती किया गया है. पोजीशन जानने के लिए डॉक्टर ने उसको एक्सरे करने के लिए लिखा.
सुबह 11 बजे जैसे ही एक्सरे के लिए परिजन ने स्ट्रेचर लाने के लिए वार्ड ब्वॉय रूम में गये, लेकिन रूम में बैठे कर्मचारियों ने वार्ड ब्वॉय के नहीं होने की बात कहीं. सचिन की चाची गीता देवी ने बताया कि करीब दो घंटे तक लगातार रूम में बैठे रहे बावजूद कोई भी कर्मचारी नहीं आया. अंत में खुद ही स्ट्रेचर लगाया गया, तब मरीज का एक्सरे हुआ. परिजनों की मानें तो इमरजेंसी वार्ड में भरती मरीज के इलाज का जिम्मा नर्स की बदौलत चल रहा है. यहां सीनियर डॉक्टर नहीं आते हैं. खानापूर्ति के लिए सिर्फ जूनियर डॉक्टर आते हैं. इसके अलावा अस्पताल में स्ट्रेचर लेने के लिए मरीजों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है.

Next Article

Exit mobile version