कांटी का कोयला संकट अब तक दूर नहीं
पटना : कांटी ताप बिजली घर की एक यूनिट (यूनिट संख्या-2) पिछले 19 दिनों से कोयले की कमी के कारण बंद है. 4 अगस्त से ही उत्पादन ठप है. इधर एनटीपीसी की कहलगांव की यूनिट संख्या 3 भी ओवरवाइलिंग के लिए 35 दिनों के लिए सोमवार से बंद करदिया गया है. सेंट्रल पूल से कम […]
पटना : कांटी ताप बिजली घर की एक यूनिट (यूनिट संख्या-2) पिछले 19 दिनों से कोयले की कमी के कारण बंद है. 4 अगस्त से ही उत्पादन ठप है. इधर एनटीपीसी की कहलगांव की यूनिट संख्या 3 भी ओवरवाइलिंग के लिए 35 दिनों के लिए सोमवार से बंद करदिया गया है. सेंट्रल पूल से कम बिजली मिलने के कारण बिजली कंपनी को अधिक कीमत पर बाजार से बिजली खरीदनी पड़ रही है.
मंगलवार को सेंट्रल पूल से राज्य को 2275 मेगावाट बिजली मिली. बिहार को सेंट्रल पूल से 3092 मेगावाट आवंटित है. कांटी से 100 मेगावाट बिजली मिली. बाजार से 2275 मेगावाट बिजली खरीद कर मंगलवार से सूबे में 3371 मेगावाट बिजली आपूर्ति की गयी.