मां ने छोला नहीं बनाया तो बेटे ने की आत्महत्या

दानापुर : मां ने छोला नहीं बनाया, तो गुस्से में आकर पुत्र अभिजीत कुमार कुशवाहा (14) ने मंगलवार की दोपहर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना दानापुर थाने के आरपीएस कॉलेज के समीप संतोषा अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 101 की है. घटना की सूचना मृतक के पिता रणजीत ने देर रात पुलिस को दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2016 2:12 AM
दानापुर : मां ने छोला नहीं बनाया, तो गुस्से में आकर पुत्र अभिजीत कुमार कुशवाहा (14) ने मंगलवार की दोपहर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना दानापुर थाने के आरपीएस कॉलेज के समीप संतोषा अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 101 की है. घटना की सूचना मृतक के पिता रणजीत ने देर रात पुलिस को दी. परंतु, बुधवार की सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया़ मृतक के पिता रणजीत कुमार कुशवाहा ने बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है़ मृतक के पिता ने बताया कि घर का चिराग बूझ गया. उन्होंने बताया कि मां रंजू देवी मंगलवार को अपने बीमार रिश्तेदार को देखने पटना गयी थी़ घर पर अभिजीत अकेले था़
अभिजीत ने अपनी मां रंजू से छोला बनाने को कहा था़ परंतु, मां ने छोला नहीं बनाया, तो गुस्से में आकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि मंगलवार को शाम में उसकी मां घर आयी, तो देखी की अभिजीत अपने कमरे में पंखे के हुक से झूल रहा था़ इसकी सूचना रूपसपुर पुलिस को दी गयी. रूपसपुर पुलिस ने बताया कि घटनास्थल दानापुर थाने क्षेत्र का है़ उन्होंने बताया कि मृतक केंद्रीय विद्यालय में 10वीं का छात्र था. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के पिता रणजीत के बयान पर यूडी केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है़

Next Article

Exit mobile version