दूसरे राज्यों से बिहार आने-जाने वालों के लिए चलेगी एसी पूजा स्पेशल ट्रेन
पटना : पूजा के दौरान दूसरे राज्यों से बिहार आने-जाने वालों की संख्या काफी बढ़ जाती है. इस बढ़े भीड़ में यात्रियों को आने-जाने में कोई परेशानी नहीं हो, इसको लेकर पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने दो स्टेशनों से एसी पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया है. इसमें नयी दिल्ली-बरौनी-नयी दिल्ली और दरभंगा-नयी […]
पटना : पूजा के दौरान दूसरे राज्यों से बिहार आने-जाने वालों की संख्या काफी बढ़ जाती है. इस बढ़े भीड़ में यात्रियों को आने-जाने में कोई परेशानी नहीं हो, इसको लेकर पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने दो स्टेशनों से एसी पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया है.
इसमें नयी दिल्ली-बरौनी-नयी दिल्ली और दरभंगा-नयी दिल्ली-दरभंगा शामिल है. यह दोनों ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगा. गाड़ी संख्या 04404 नयी दिल्ली-बरौनी एसी एक्सप्रेस स्पेशल 30 सितंबर से 29 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन मंगलवार व शुक्रवार चलेगी. नयी दिल्ली से शाम 7:25 बजे खुलेगी और अगले दिन शाम 6:50 बजे बरौनी पहुंचेगी.
वहीं गाड़ी संख्या 04403 बरौनी-नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस स्पेशल एक सितंबर से 30 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन बुधवार व शनिवार को बरौनी से खुलेगी. बरौनी से रात्रि 9:35 बजे खुलकर अगले दिन रात्रि 10:10 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी. साथ ही गाड़ी संख्या 04406 दिल्ली-दरभंगा एसी एक्स स्पेशल 29 सितंबर से 28 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन सोमवार एवं गुरुवार को दिल्ली से खुलेगी. दिल्ली से दिन के 11:15 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 9:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 04405 दरभंगा-दिल्ली एसी एक्सप्रेस स्पेशल 30 सितंबर से 29 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन मंगलवार व शुक्रवार को दरभंगा से खुलेगी.
दरभंगा स्टेशन से दिन के 12:00 बजे खुलकर अगले दिन 12:40 बजे दिल्ली पहुंचेगी. गौरतलब है कि यह दोनों पूजा स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बाराबांकी, लखनऊ, बरेली एवं मुरादाबाद स्टेशनों पर रुकेगी.