पटना विवि उदासीन व पटना पुलिस सुस्त
पटना : बिना आवंटित किये ही रहने वाले छात्रों को छात्रावासों से निकाल बाहर किया गया था, लेकिन उनमें फिर से छात्रों व असामाजिक तत्वों ने डेरा डाल दिया. इस मामले में पीयू प्रशासन उदासीन है, तो पुलिस भी सुस्त गति से कार्रवाई करती है. पुलिस ने सैदपुर हॉस्टल से बम बनाने की सामग्री बरामद […]
पटना : बिना आवंटित किये ही रहने वाले छात्रों को छात्रावासों से निकाल बाहर किया गया था, लेकिन उनमें फिर से छात्रों व असामाजिक तत्वों ने डेरा डाल दिया. इस मामले में पीयू प्रशासन उदासीन है, तो पुलिस भी सुस्त गति से कार्रवाई करती है. पुलिस ने सैदपुर हॉस्टल से बम बनाने की सामग्री बरामद की थी. छह मोबाइल फोन भी बरामद किये गये थे. उन मोबाइल धारकों के नाम व पता की भी जानकारी पुलिस को मिल चुकी है. लेकिन इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं है.