डुडा के इंजीनियर की कमाई 1.60 करोड़, संपत्ति बना ली 2.71 करोड़ की
पटना : नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत आनेवाले डुडा (जिला शहरी विकास प्राधिकार) के कार्यपालक अभियंता कामेश्वर प्रसाद सिंह के पास करोड़ों की अवैध संपत्ति मिली है. बुधवार को एसवीयू के आइजी रतन संजय ने अपने कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि उनके पास 1.44 करोड़ कैश, 1.39 करोड़ के जेवरात के अलावा […]
पटना : नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत आनेवाले डुडा (जिला शहरी विकास प्राधिकार) के कार्यपालक अभियंता कामेश्वर प्रसाद सिंह के पास करोड़ों की अवैध संपत्ति मिली है. बुधवार को एसवीयू के आइजी रतन संजय ने अपने कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि उनके पास 1.44 करोड़ कैश, 1.39 करोड़ के जेवरात के अलावा करोड़ों रुपये की जमीन-जायदाद का पता चला है.
उनकी पत्नी मंजु सिंह सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं, लेकिन उनके नाम से भी काफी अवैध संपत्ति बरामद हुई है. इस वजह से इस मामले में उनके खिलाफ भी मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. पति और पत्नी के पूरे सर्विस काल की कमाई को जोड़ने पर यह 1.60 करोड़ आता है. बिना किसी तरह के खर्चों को काटने के बाद, इनके पास से 2.71 करोड़ की संपत्ति बरामद हुई है. इसमें शहर के राजीव नगर में मौजूद मकान के अलावा अन्य प्लॉटों की कीमत को अभी नहीं जोड़ा गया है.
विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने 3 अगस्त को उनके खिलाफ आय से अधिक (डीए) संपत्ति मामले में कार्रवाई की थी. छापेमारी के दौरान उनके पास लाखों रुपये कैश और जमीन-जायदाद के कागजात बरामद किये थे. करीब 22 दिनों तक चली सघन जांच के बाद उनके पास करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति की बात सामने आयी है. लॉकर खोलने में इनकी पत्नी ने पहले काफी आनाकानी की. स्वास्थ्य का बहाना बनाया, जिस कारण कोर्ट से आदेश लेने में इतना समय लग गया.
आइजी संजय ने बताया कि इंजीनियर और उनकी पत्नी ने अपने-अपने विभागों में जो संपत्ति का ब्योरा प्रस्तुत किया है, उसका मिलान करने पर भी अवैध संपत्ति की जानकारी मिलती है. इंजीनियर ने अपनी संपत्ति के ब्योरे में लॉकर का जिक्र ही नहीं किया, जबकि उनकी पत्नी और बेटा-बेटी के नाम पर 10 से ज्यादा बैंक एकाउंट और लॉकर मिले हैं. इंजीनियर का राजीवनगर में तीन कट्ठे के प्लॉट में तीन मंजिला मकान बना है, जिसमें 42.98 लाख रुपये के साजो-सामान मौजूद हैं. इंजीनियर का बेटा 2011 बैच का कस्टम अधिकारी है. इनके नाम पर मौजूद लॉकर में 16.11 लाख कैश और 6 लाख की ज्वेलरी मिली है.