मेडिकल जांच कराने के लिए सात दिनों में दें हलफनामा

पटना : पटना उच्च न्यायालय ने महिला डीएसपी निर्मला कुमारी को सात दिनों के भीतर हलफाना दायर कर यह बताने को कहा कि वह यौन शोषण के मामले में मेडिकल जांच कराना चाहती हैं या नहीं. न्यायाधीश अंजना मिश्रा की कोर्ट ने बुधवार को इस मामले की सुनवाई करते हुए डीएसपी को अगले सोमवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2016 2:29 AM
पटना : पटना उच्च न्यायालय ने महिला डीएसपी निर्मला कुमारी को सात दिनों के भीतर हलफाना दायर कर यह बताने को कहा कि वह यौन शोषण के मामले में मेडिकल जांच कराना चाहती हैं या नहीं. न्यायाधीश अंजना मिश्रा की कोर्ट ने बुधवार को इस मामले की सुनवाई करते हुए डीएसपी को अगले सोमवार को अपनी राय हलफनामा दायर कर बताने को कहा है.
हाइकोर्ट ने सोमवार तक सरकार से मांगी जानकारी :पटना उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को अगले सोमवार तक यह बताने को कहा कि क्या बिना जांच के प्रदेश में करीब एक लाख पचीस हजार करोड़ रुपये की सालाना दवा की बिक्री हो रही है. मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी व जस्टिस समरेंद्र प्रताप सिंह की कोर्ट ने र लोकहित याचिका की सुनवाई के बाद यह आदेश दिया है.
39 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज: निगरानी एक के विशेष जज राघवेंद्र कुमार सिंह की अदालत में रोहतास सासाराम जिले के प्रखंड शिक्षकों की नियुक्ति मामले में बड़े पैमाने पर की गयी धांधली में रोहतास सासाराम के तत्कालीन अपीली प्राधिकार नियोजन किरण शंकर समेत तत्कालीन जिला शिक्षा पदाधिकारी आेम प्रकाश शुक्ल समेत 39 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
एमबीबीएस करने वाली छात्रा
को मिलेगी प्रैक्टिस की अनुमति
पटना उच्च न्यायालय ने नेपाल के वीरगंज से एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने वाली छात्रा एमन कमाल को प्रैक्टिस करने की अनुमति देने का फैसला लिया है. मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी व जस्टिस चक्रधारी शारण सिंह की कोर्ट ने एकल पीठ के फैसले को बदल दिया.

Next Article

Exit mobile version