म्यांमार में आये भूकंप से हिले बिहार और झारखंड
कोलकाता/पटना : बिहार, झारखंड पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर कई हिस्सों में बुधवार को शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किये गये. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.8 दर्ज की गयी. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र म्यांमार में था. यह शाम 4:04 बजे 58 िकमी की गहराई में आया. देश में भूकंप के […]
कोलकाता/पटना : बिहार, झारखंड पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर कई हिस्सों में बुधवार को शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किये गये. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.8 दर्ज की गयी. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र म्यांमार में था. यह शाम 4:04 बजे 58 िकमी की गहराई में आया.
देश में भूकंप के झटके के बाद पटना, कोलकाता, गुवाहाटी में लोग दहशत में आ गये. हालांकि, जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है. भूकंप के झटके महसूस किये जाने के बाद लोग अपने घरों और दफ्तरों से डर की वजह से बाहर निकल आये. लोगों का कहना है कि उन्होंने करीब 10 सेकेंड तक झटके महसूस किये. कोलकाता में झटके महसूस किये जाने के बाद मेट्रो सेवा को रोक दिया गया.
बांग्लादेश में 20 घायल
भूकंप म्यांमार की सीमा से सटे दक्षिण और दक्षिण पश्चिमी बांग्लादेश में भी महसूस किया गया. ढाका के बाहर स्थित सावर औद्योगिक क्षेत्र की एक इमारत से भूकंप की दहशत में इमारत से पहले बाहर निकलने के प्रयास में कम से कम 20 लोग घायल हो गये. चटगांव शहर के नजमुस साकिब ने फेसबुक वाल पर लिखा कि हम सभी घरों को छोड़ सड़कों पर उतर आये.
कई मंदिरों को नुकसान
म्यांमार में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, पर कई मंदिरों को नुकसान पहुंचने की खबर है. वजह यह कि भूकंप का केंद्र म्यांमार के सबसे प्रसिद्ध पुरातत्व स्थल और ढाई हजार से अधिक बौद्ध स्मारकों की नगरी बगान के दक्षिण में करीब 30 िकमी दूर इरावाड़ी नदी पर बसे एक कस्बे चौक के पास था.