लालू प्रसाद ने लाखों बाढ़ पीड़ितों का उड़ाया मजाक : मोदी
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने सौभाग्य है कि गंगा मइया दरवाजे पर आई है, जैसा बयान देकर लाखों बाढ़ पीड़ितों का मजाक उड़ाया है. बाढ़ की त्रासदी की गंभीरता को नकारते हुए कभी लालू प्रसाद ने कहा था कि बाढ़ से गरीबों को कम […]
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने सौभाग्य है कि गंगा मइया दरवाजे पर आई है, जैसा बयान देकर लाखों बाढ़ पीड़ितों का मजाक उड़ाया है. बाढ़ की त्रासदी की गंभीरता को नकारते हुए कभी लालू प्रसाद ने कहा था कि बाढ़ से गरीबों को कम से कम भरपेट मछली खाने को तो मिलता है. सूर्यग्रहण के दौरान तरेगना में बिस्कुट खाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को और गोधुली बेला में शपथ ग्रहण करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सूखा के लिए जिम्मेवार ठहराने वाले लालू प्रसाद ने 15 साल तक बिहार में चली मियां-बीबी की सरकार के दौरान भी मजाकिया और हल्की-फुल्की बातें कर बिहार को बरबाद किया है.
उन्होंने कहा है कि लालू प्रसाद ने बिना सोचे-समझे अपने एक अन्य बयान में भाजपा शासित राज्यों से पानी छोड़े जाने को बिहार में आई बाढ़ के लिए जिम्मेवार बताया है. लालू प्रसाद बतायें कि क्या इंद्रपुरी बराज भाजपा शासित राज्य में है, जहां से 20 अगस्त को 11 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया. इस वजह से बिहार के कई जिलों में बाढ़ की भयावह स्थिति बनी है. उन्होंने कहा है कि दरअसल सरकार बाढ़ पीड़ितों के बीच बचाव व राहत कार्य चलाने में बुरी तरह से विफल है. मुख्यमंत्री निरीक्षण के दौरान किसी भी राहत शिविर में पांच मिनट भी रुकने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. मोदी ने कहा है कि राहत वितरण में सरकार की नाकामी को लेकर जगह-जगह बाढ़ पीड़ितों द्वारा हंगामा, सड़क जाम और प्रदर्शन हो रहे हैं. नीतीश कुमार और लालू प्रसाद बाढ़पीड़ितों का ध्यान भटकाने की कोशिश में लगे हुए हैं.