रामविलास और मांझी ने बोला लालू पर हमला

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव अपने ‘गंगा आपके दरवाजे पर’ बयान को लेकर विपक्षी नेताओं के निशाने पर आ गये हैं. दो दिन पहले उन्होंने राजधानी के आंचलिक इलाके में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेते समय यह बयान दिया था. बाढ़ पीडितों से बातचीत करते समय लालू ने 23 अगस्त को कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2016 10:27 PM

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव अपने ‘गंगा आपके दरवाजे पर’ बयान को लेकर विपक्षी नेताओं के निशाने पर आ गये हैं. दो दिन पहले उन्होंने राजधानी के आंचलिक इलाके में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेते समय यह बयान दिया था. बाढ़ पीडितों से बातचीत करते समय लालू ने 23 अगस्त को कहा था कि वे :लोग: भाग्यशाली हैं जो गंगा उनके दरवाजे पर आ गई है क्योंकि हर किसी को अपने घर में ‘गंगाजल’ नहीं मिलता. उन्होंने यह भी कहा था कि बिहार में बाढ़ भाजपा शासित राज्यों द्वारा अचानक पानी छोड़े जाने की वजह से आई है.

विपक्ष ने बोला हमला

लालू के इस बयान पर वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राजद नेता ने इस तरह का बयान देकर बाढ़ पीडितों का मजाक उड़ाया है. उन्होंने कहाकि एक ओर राज्य सरकार राहत और बचाव कार्य करने में विफल रही है, वहीं दूसरी ओर लालू अपने असंवेदनशील बयानों से बाढ़ पीडितों का मजाक उड़ा रहे हैं.” यह राहत एवं बचाव कार्यों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए किया जा रहा है. लालू को यह पता होना चाहिए कि यह बैराज बिहार में है न कि किसी भाजपा शासित राज्य में.

रामविलास और मांझी ने भी बोला हमला

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख रामविलास पासवान ने लालू के बयान पर आश्चर्य जताते हुए कहा कि राजद नेता ने बाढ़ पीडितों के घाव पर नमक रगडा है. आप अगर बाढ़ पीडितों को राहत प्रदान नहीं कर सकते तो कम से कम उनका मजाक तो न उडाएं. उन्होंने कहा कि यदि राज्य सरकार मांग करती है तो केंद्र पर्याप्त मात्रा में बिहार को खाद्यान्न उपलब्ध कराएगा. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी राजद प्रमुख के बयान की यह कहते हुए आलोचना की कि ‘‘ इस राज्य में बाढ से प्रभावित लोग अनाज की किल्लत से मर रहे हैं. न तो लोगों और न ही पशुओं को अनाज मिल रहा है और लालू मजाक कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version