जन्माष्टमी के व्रत से सब दुख हो जाते हैं दूर

पटना : जन्माष्टमी के व्रत से जीवन और परिवार में बने कलह क्लेश दूर हो जाते हैं. साथ ही जन्माष्टमी के व्रत के साथ कात्यायनि महामये महयोगिन्यधीश्वरी नंद गोप सुतम देवी पतिम में कुरू ते नम: मंत्र का जप करने से कन्याओं के विवाह संबंधी बाधाएं भी दूर होती हैं. ये कहना है पंडित श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2016 6:10 AM

पटना : जन्माष्टमी के व्रत से जीवन और परिवार में बने कलह क्लेश दूर हो जाते हैं. साथ ही जन्माष्टमी के व्रत के साथ कात्यायनि महामये महयोगिन्यधीश्वरी नंद गोप सुतम देवी पतिम में कुरू ते नम: मंत्र का जप करने से कन्याओं के विवाह संबंधी बाधाएं भी दूर होती हैं. ये कहना है पंडित श्री पति त्रिपाठी का. वह गुरुवार को आयोजित ज्याेतिष काउंसेलिंग में पाठकों के सवालों के जवाब में बोल रहे थे.

पूछे गये सवालाें के जवाब

वर्तमान समय कैसा चल रहा है? गौतम, लखीसराय

धनु लग्न और सिंह राशि है. मंगल की दशा और राहु की अंतरदशा है. समय ठीक नहीं चल रहा है. इस महीने के बाद बेहतर समय शुरू होगा. पढ़ाई में भी मन नहीं लगेगा. इसके लिए घर के ईशाण में पूर्व की ओर मुख रखकर पढ़ाई करें. साथ ही किताब में गणेश भगवान की फोटो रखें.

विवाह का योग कब होगा? शैलेश कुमार, बेगूसराय

तुला लग्न और वृश्चिक राशि है. शादी का योग चल रहा है. मई 2017 के पहले शादी होगी. वर्तमान में गुरु की दशा व राहु की अंतरदशा चल रही है. बेहतरी के लिए भगवान शंकर की पूजा करें. बुधवार के दिन काला तिल से उपचार करें.

आर्थिक स्थिति में सुधार कब तक होगी. संजय कुमार, पटना

कन्या लग्न और कन्या राशि है. शनि की दशा और राहु की अंतरदशा चल रही है. शनि छठे स्थान में बैठा है. इससे आर्थिक परेशानी बनी हुई है. शनि का उपचार करें. शनिवार के दिन हनुमानजी की पूजा करें. साथ ही महामृत्युंजय का जप करें.

आने वाला समय कैसा होगा? सुभाष, सुपौल

मकर लग्न और धनु राशि है. सूर्य में बुध की अंतरदशा है. इससे आंख में चोट चपेट संबंधी परेशानी होगी. साथ हड्डी व पीत संबंधी परेशानी हो सकती है. इससे बचने के रविवार को गंगा जी में गुड़ प्रवाहित करें. सूर्य को जल दें. इससे परेशानियों से निजात होगा.

बेटा का भविष्य कैसा है? अतुल कुमार, समस्तीपुर

मेष लग्न और मीन राशि है. बुध की दशा और सूर्य की अंतरदशा है. कारक ग्रह सूर्य है. बुध सूर्यव्रत होकर बुधादित्य योग का सृजन कर रहा है. इससे बेटे का भविष्य उज्ज्वल है. मान-सम्मान पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. बेहतरी के लिए भगवान गणेश की पूजा करें.

6़ पत्नी के स्वास्थ्य में सुधार कब तक होगा? दीपक, दरभंगा

कन्या लग्न और तुला राशि है. शुक्र की अंतरदशा चल रही है. कुंडली के कारक ग्रह बुध है, जो शुक्र के साथ बैठे हैं. इससे पत्नी के स्वास्थ्य संबंधी परेशानी बनी हुई है. शुक्रवार के दिन सफेद फूल, वस्त्र व मीठाई आदि मां दुर्गा या लक्ष्मी के मंदिर में दान करें.

7. बहन की शादी कब तक होगी? आलोक, पटना

सिंह लग्न और धनु राशि है. राहु की दशा और बुध की अंतरदशा चल रही है. इससे विवाह में देरी हो रही है. बुध का उपचार करें. भगवान गणेश की पूजा करें. साथ काम कात्यायनी देवी के मंत्रों का जप करें. ऐसा करने से शीघ्र विवाह के योग बनेंगे.

Next Article

Exit mobile version