परसा बाजार में पूर्व पैक्स अध्यक्ष के घर चोरी

तीन लाख के गहने समेत नकदी ले गये चोर फुलवारीशरीफ : बुधवार की रात परसा बाजार में पूर्व पैक्स अध्यक्ष राकेश के घर चोरों ने नकद व करीब तीन लाख के सोने -चांदी के जेवरात व अन्य कीमती सामान चुरा लिये. परसा बाजार थाने के नजदीक ही चोरों ने घटना को अंजाम दिया और पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2016 6:11 AM
तीन लाख के गहने समेत नकदी ले गये चोर
फुलवारीशरीफ : बुधवार की रात परसा बाजार में पूर्व पैक्स अध्यक्ष राकेश के घर चोरों ने नकद व करीब तीन लाख के सोने -चांदी के जेवरात व अन्य कीमती सामान चुरा लिये. परसा बाजार थाने के नजदीक ही चोरों ने घटना को अंजाम दिया और पुलिस को भनक तक न लगी. इस संबंध में परसा बाजार थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया गया है .
परसा के पूर्व पैक्स अध्यक्ष राकेश उर्फ नीपू ने बताया की जिस कमरे में चोरी हुई उस कमरे में उनके पिता गया सिंह सोते थे, लेकिन दो दिनों से पिताजी गांव में सोने चले जा रहे थे. इसी मकान के दूसरे कमरे में उनका परिवार सो रहा था, लेकिन चोरी की भनक उन्हें रात में नहीं लगी. गुरुवार की सुबह जब मकान के कमरे की खिड़की और ग्रिल को उखड़ा देखा, तो चोरी का पता चला. उन्होंने बताया कि कमरे में रखी अलमारी में करीब तीन लाख के सोने-चांदी के जेवरात और पचपन हजार रुपये चोरों ने उड़ा लिये हैं.
चोरों ने कमरे में रखे अन्य कीमती सामानों को भी नही छोड़ा. परसा बाजार थानेदार विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बरतन दुकान में चोरी : नौबतपुर. थाना क्षेत्र के नीसरपुरा लख स्थित सुधीर बरतन दुकान से चोरों ने बुधवार की रात दो लाख नकदी सहित दुकान से बरतन भी उड़ा लिये. जानकारी के अनुसार दुकान का मालिक सुबह जब दुकान खोलने गया, तो देखा कि ताला काटा हुआ है. दुकान खोल कर देखा , तो मालूम चला कि चोरों ने दुकान में चोरी का अंजाम दे दिया. इस मामले में थानाध्यक्ष मीतेस कुमार ने कहा की जांच चल रही है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version