लॉकडाउन : नियमों का उल्लघंन करने पर बिहार में 3 दिनों में 85 गिरफ्तार, 3615 वाहन जब्त
लॉकडाउन हुए जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, पुलिस की सख्ती बढ़ती जा रही है. सोशल डिस्टेंस पर अमल न करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. बेवजह सड़क पर आने वालों को गिरफ्तार किया जा रहा है
पटना : लॉकडाउन हुए जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, पुलिस की सख्ती बढ़ती जा रही है. सोशल डिस्टेंस पर अमल न करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. बेवजह सड़क पर आने वालों को गिरफ्तार किया जा रहा है. 24 मार्च से अब तक 85 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 215 एफआइआर दर्ज कर 3615 वाहनों को जब्त किया गया है. 69 लाख 73 हजार 250 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है.
एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार को 26 जिलों में 71 एफआइआर दर्ज की गयी, 37 को गिरफ्तार किया गया. 1488 वाहनों को जब्त किया गया. 23 लाख 79 हजार रुपये फाइन के रूप में वसूले गये. वहीं 24 मार्च को 51 एफआइआर दर्ज कर 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने कहा कि अति आवश्यक कार्य के बिना ही बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी रहेगा.
आवश्यक सेवाओं के लिए किया जा रहा सहयोग
दूरसंचार, एटीएम कैश वाहन, रेल माल ढुलाई आदि जरूरी सेवाओं को सुचारु बनाये रखने के लिए पुलिस की ओर से पूरा सहयोग किया जा रहा है. पुलिस सामाजिक सरोकार निभाते हुए मुस्तैदी से काम कर रही है. पुलिस मुख्यालय के लिए गुरुवार का दिन मीटिंगों के नाम रहा. एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार और एडीजी विधि व्यवस्था अमित कुमार आदि अधिकारी फोन और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये राज्य भर के अधिकारियों से जुड़े रहे़ एडीजी मुख्यालय ने लोगों से अपील की है कि वह अपने-अपने घरों में रहें. लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर महामारी की चपेट में आ सकते हैं. पुलिस की कार्रवाई का भी सामना करना पड़ सकता है़ रेंज आइजी, डीआइजी, एसएसपी- एसपी, एसडीपीओ अलग-अलग क्षेत्रों में घूमते रहे. फील्ड में तैनात पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश देते रहे.
पुलिस ने राजधानी पटना में हाउसिंग सोसाइटी, अपार्टमेंट और कॉलोनी में रहने वाले लोगों से भी अनावश्यक लोग अंदर-बाहर नहीं करने का आग्रह किया. इसके साथ ही पटना प्रमंडल के आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने प्रशासन को लॉक डाउन के नियमों का सख्ती से पालन कराने का भी निर्देश दिया.