कैंपस : पटना वीमेंस कॉलेज में 85 प्रतिशत छात्राओं का हुआ नामांकन
पटना वीमेंस कॉलेज में विभिन्न विषयों को लेकर नामांकन की शुरुआत हो गयी है. बुधवार को बीबीए, बीसीए, बीएमसी, एएमएम, सीइएमएस और एमबायो में चयनित छात्राओं ने नामांकन लिया.
संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में विभिन्न विषयों को लेकर नामांकन की शुरुआत हो गयी है. बुधवार को बीबीए, बीसीए, बीएमसी, एएमएम, सीइएमएस और एमबायो में चयनित छात्राओं ने नामांकन लिया. कॉर्मेल हॉल के बाहर छात्राएं लाइन लगाकर अपनी पारी का इंतजार करती दिखीं. कॉलेज के हॉल में टीचर्स का पैनल चार डेस्क पर था. वहीं हॉल के एक तरफ अभिभावकों और छात्राओं के लिए बैठने की व्यवस्था की गयी. पहले छात्राओं ने अपना डबल डॉक्यूमेंट्स वैरिफिकेशन कराया और साथ ही अंडरटेकिंग भी दिया. इसके बाद सेंटर टेबल पर मौजूद प्राचार्या डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी और उप प्राचार्या सिस्टर एम तनीषा एसी ने छात्राओं से उनके विषय चुनाव पर बात की. आखिरी टेबल पर टीचर्स की टीम के पास छात्राओं फीस जमा कर रिसिप्ट के साथ रोल नंबर दिया गया. पहले दिन 85 प्रतिशत छात्राओं का नामांकन हुआ. बता दें कि गर्मी के वजह से कॉलेज की ओर से अभिभावकों को कॉलेज के क्लासरूम में बैठने की सुविधा दी गयी थी. 13 जून को बीएससी में चयनित छात्राओं का नामांकन लिया जायेगा. सुबह 9 बजे से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है