राष्ट्रपति के आगमन को लेकर आज होगा रिहर्सल

पटना : राष्ट्रपति के आगमन को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है. उनके आगमन के बाद शुक्रवार को एयरपोर्ट से राजभवन मार्ग बंद कर दिया जायेगा. इसके लिए चितकोहरा पुल, स्टैंड रोड, पंच मंदिर के सामने, केंद्रीय विद्यालय के पास बैरिकेडिंग की गयी है. साथ ही अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2016 6:26 AM

पटना : राष्ट्रपति के आगमन को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है. उनके आगमन के बाद शुक्रवार को एयरपोर्ट से राजभवन मार्ग बंद कर दिया जायेगा. इसके लिए चितकोहरा पुल, स्टैंड रोड, पंच मंदिर के सामने, केंद्रीय विद्यालय के पास बैरिकेडिंग की गयी है.

साथ ही अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की जायेगी. पुलिस द्वारा राष्ट्रपति के आगमन को लेकर रिहर्सल शुक्रवार की सुबह आठ बजे किया जायेगा. इस दौरान संबंधित रूट बंद रहेगा. ट्रैफिक एसपी प्राणतोष दास ने बताया कि इमरजेंसी सेवा के तहत अस्पतालों तक एंबुलेंस ले जाने के लिए भी रूट तय किये गये हैं. तय रूट पर ट्रैफिक पुलिस तैनात किये जायेंगे. वहीं दूसरी ओर, राष्ट्रपति के आगमन को लेकर आइजीआइएमएस, पीएमसीएच, न्यू गार्डिनर रोड व एलएनजेपी शास्त्री नगर अस्पताल को हाइ अलर्ट कर दिया गया है. आइजीआइएमएस में अलग से व्यवस्था की गयी है. शुक्रवार को अस्पताल के सभी डॉक्टर, नर्स और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version