चार घंटे लेट पहुंची गरीब रथ, पानी खत्म, हंगामा
शिकायत के बाद भी मुगलसराय में रेल अधिकारियों ने समस्या का नहीं किया निदान पटना : नयी दिल्ली से भागलपुर जाने वाली गरीब रथ एक्स चार से साढ़े चार घंटा विलंब से चल रही थी. ट्रेन मुलगसराय साढ़े चार घंटा विलंब से पहुंची, लेकिन उससे पहले ही कोच में पानी खत्म हो गया. कोच में […]
शिकायत के बाद भी मुगलसराय में रेल अधिकारियों ने समस्या का नहीं किया निदान
पटना : नयी दिल्ली से भागलपुर जाने वाली गरीब रथ एक्स चार से साढ़े चार घंटा विलंब से चल रही थी. ट्रेन मुलगसराय साढ़े चार घंटा विलंब से पहुंची, लेकिन उससे पहले ही कोच में पानी खत्म हो गया. कोच में पानी खत्म होने के कारण शौचालय काफी गंदा हो गया. बदबू से परेशान कोच नंबर जी-9 के यात्रियों ने कोच अटेंडेंट से शिकायत की.
इसके बावजूद मुगलसराय में समस्या का निदान नहीं किया गया. इसके बाद यात्रियों ने कोच अटेडेंट के साथ चलती ट्रेन में ही हंगामा शुरू कर दिया. वहीं, एक यात्री अमित सिंह ने दानापुर डीआरएम से भी शिकायत इस मामले की शिकायत की. हालांकि, ट्रेन पटना जंकशन पर 4:47 घंटे विलंब से पहुंची, तो शौचालय व कोच साफ किया गया. इसके बाद ट्रेन भागलपुर के लिए खुली.
गुवाहाटी का पार्सल 21 दिनों से जंकशन पर पड़ा : राकेश परेटा नामक व्यक्ति ने कोटा से गुवाहाटी के लिए 29 जुलाई को बाइक
और ट्रंक पार्सल में बुक कराया.
कोटा से पार्सल चल भी दिया. उनके पार्सल को पटना जंकशन से गुवाहटी के लिए भेजा जाना था. राकेश का पार्सल चार अगस्त को पटना जंकशन पर पहुंचा, तब से यह पार्सल यही पर पड़ा है. अब तक यहां से पार्सल गुवाहाटी के लिए नहीं भेजा गया है. इससे परेशान राकेश ने गुरुवार को दानापुर के डीआरएम से शिकायत की है. इसके बाद डीआरएम ने शीघ्र ही पार्सल को डिस्पैच कराये जाने का अाश्वासन दिया है.
शिकायत के बाद पहुंचे डॉक्टर
विभूति एक्स के कोच नंबर एस-फाइव में मुदित चंद्रा अपनी मां और बच्चे के साथ सफर कर रहे थे. अचानक बच्चे की तबीयत खराब हो गयी. तबीयत खराब की सूचना चंद्रा ने डीआरएम की शिकायत कोषांग में की. इस शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए जंकशन पर जैसे ही ट्रेन पहुंची, तो कोच में डॉक्टर पहुंचे और बच्चे का प्राथमिक उपचार करते हुए दवा दी गयी. इसके बाद ट्रेन खुली.