पटना. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए शुक्रवार की शाम पटना पहुंचेंगे. विशेष विमान से वे सात बजे शाम पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और सीधे राजभवन जायेंगे, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे.
शनिवार की सुबह 10:30 बजे सेना के विशेष हेलिकाॅप्टर से राजगीर रवाना होंगे, जहां वे नालंदा अंतरराष्ट्रीय विवि के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे. समारोह में भाग लेने के बाद दोपहर 1:05 बजे वे पटना के लिए रवाना होंगे, जहां से दोपहर 1:20 बजे वे बेंगलुरु के लिए रवाना होंगे. बेंगलुरू में भी वे एक दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.