पटना : बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेज प्रताप यादव का गुरुवार कृष्ण जन्म के दिन लोगों को एक अलग रूप देखने को मिला. अपने विधानसभा क्षेत्र में जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे तेज प्रताप ने मंच से जब बांसुरी बजाकर लोगों का मन मोह लिया. लोगों को तब पता चला कि तेज प्रताप बांसुरी भी अच्छा बजा लेते हैं. तेज प्रताप ने बांसुरी पर कृष्ण अराधना की एक तान छेड़ी और उसे उच्च और मध्यम स्वर में मंच से बजाकर लोगों की तालियां बटोरी.
इस अवसर पर तेज प्रताप ने पांच बार से ज्यादा शंख फूंका और लोगों का मनोरंजन करने के साथ यह भी जता दिया कि वह एक कलाकार भी हैं. वैशाली महुआ के गांधी मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे. तेज प्रताप यादव इसी इलाके से विधायक हैं. तेज प्रताप यादव ने जन्माष्टमी के मौके पर क्षेत्र के लोगों के लिये विशेष तौर पर एक सांस्कृतिक संध्या और कार्यक्रम का आयोजन करवाया था.