बिहार में सीबीआई की रिपोर्ट के बाद 184 शिक्षिकाएं बरखास्त
पटना : सीबीआई द्वारा की गयी जांच में नियुक्ति अवैध पाये जाने के बाद बिहार सरकार ने निम्न अवर सेवा संवर्ग की 184 शिक्षिकाओं को बर्खास्त करने का आदेश दे दिया है. सरकार ने सभी प्रमंडलों को अपना आदेश प्रेषित कर दिया है. जानकारी के मुताबिक सरकार ने पटना प्रमंडल में 85, तिरहुत में 27, […]
पटना : सीबीआई द्वारा की गयी जांच में नियुक्ति अवैध पाये जाने के बाद बिहार सरकार ने निम्न अवर सेवा संवर्ग की 184 शिक्षिकाओं को बर्खास्त करने का आदेश दे दिया है. सरकार ने सभी प्रमंडलों को अपना आदेश प्रेषित कर दिया है. जानकारी के मुताबिक सरकार ने पटना प्रमंडल में 85, तिरहुत में 27, कोसी में 12, दरभंगा में 9, पूर्णिया में 8, मगध में 15, मुंगेर में 17, भागलपुर में 5, और सारण प्रमंडल में 6 शिक्षिकाओं को बर्खास्त करने का आदेश दे दिया है. सरकारी सूत्रों की माने तो पटना प्रमंडल की कुल 38 शिक्षिकाओं को बुधवार को ही बर्खास्त किया जा चुका है.
विभागीय जानकारी की माने तो अभी 126 को बर्खास्त किया जाना है. इन शिक्षकों में से 58 लोग सेवानिवृत हो चुके हैं. 88 और शिक्षिकाएं बहुत जल्द बर्खास्त की जाने वाली हैं. इन सभी पर 43बी के तहत विभागीय कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के मुताबिक 1980 और उसके बाद विद्यालय निरीक्षिका बिहार, उप विद्यालय निरीक्षिका एवं जिला विद्यालय निरीक्षिका द्वारा नियुक्त 184 शिक्षिकाओं की नियुक्ति सीबीआई की जांच में अवैध करार दी गयी है. इस मामले में पटना हाई कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने इसकी जांच की थी. अब सीबीआई द्वारा जांच पूरी कर लेने के बाद बिहार सरकार ने उसी के आदेश पर कार्रवाई कर पटना हाई कोर्ट में समर्पित करना है.