बिहार पुलिस में ड्राइवर पद के लिये बंपर वैकेंसी, पढ़ें
पटना : केंद्रीय चयन पर्षद बिहार पुलिस, बिहार सैन्य पुलिस व पुलिस की अन्य इकाईयों में 1577 चालक सिपाही की भरती करेगा. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है. चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं किया जायेगा. योग्यता 12वीं पास है. अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम 33 […]
पटना : केंद्रीय चयन पर्षद बिहार पुलिस, बिहार सैन्य पुलिस व पुलिस की अन्य इकाईयों में 1577 चालक सिपाही की भरती करेगा. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है. चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं किया जायेगा. योग्यता 12वीं पास है. अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम 33 साल होनी चाहिए. आवेदकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है. अंतिम तिथि: आवेदन आनलाइन स्वीकारकिये जाएंगे. आवेदन की अंतिम तिथि 28 सितंबर है. अंतिम तिथि के बाद अर्हता प्राप्त अभ्यर्थियों प्रवेश पत्र भी ऑनलाइन जारी किया जायेगा.
चयन के लिए किसी भी तरह की लिखित परीक्षा नहीं ली जायेगी. आवेदनों के आधार पर अर्हता प्राप्त अभ्यर्थियों को शारीरिक जांच के लिए बुलाया जायेगा. इसके बाद चालन का परीक्षण किया जायेगा. चालन परीक्षण में प्राप्त अंकों के आधार पर ही चयन किया जाएगा. ज्यादा जानकारी के लिये वेबसाइट: http://www.csbc.bih.nic.in/ देखा जा सकता है.