गंगा का जल स्तर 49.99 मीटर, पुनपुन व सोन भी स्थिर
पटना. बिहार में नदियां अब भी डेंजर जोन से ऊपर हैं, लेकिन शुक्रवार को गांधी घाट पटना का जल स्तर घट कर 49.99 मीटर पर पहुंच गया है. इस घाट का डेंजर जोन 48.60 है. जल स्तर में गिरावट के बाद गंगा एक बार फिर पटना की घाटों से दूर जाने लगी हैं. कलेक्ट्रेट घाट […]
पटना. बिहार में नदियां अब भी डेंजर जोन से ऊपर हैं, लेकिन शुक्रवार को गांधी घाट पटना का जल स्तर घट कर 49.99 मीटर पर पहुंच गया है. इस घाट का डेंजर जोन 48.60 है. जल स्तर में गिरावट के बाद गंगा एक बार फिर पटना की घाटों से दूर जाने लगी हैं. कलेक्ट्रेट घाट पर जहां पानी मंदिर में प्रवेश कर गया था, अब वह काफी नीचे चला गया है.
दीघा घाट पर गंगा बहुत फैली हुई थी और लोगों को घाट पर जाते समय गंगा के पानी में घुस कर जाना पड़ता था, लेकिन अब इस घाट पर भी बच्चे आराम से गंगा में स्नान करने लगे हैं. सोन व पुनपुन की बात करें, तो मनेर में जहां पानी प्रवेश कर गया था, वहां से बाहर निकलना शुरू हो गया है. पुनपुन का जल स्तर स्थिर हो गया है.
गांधी घाट का गिरता जल स्तर
सुबह 8 बजे 50.00मीटर
सुबह 11 बजे 50.00 मीटर
दोपहर 12बजे 49.99मीटर
दोपहर 2बजे 49.99मीटर
शाम 6बजे 49.99मीटर
दीघा घाट
दोपहर 12बजे 51.56मीटर
बक्सर
दोपहर 12बजे 61.26मीटर
बाढ़ का खतरा टला
गंगा के जल स्तर में कमी आयी है. अब पुनपुन व सोन के जल स्तर में भी धीरे-धीरे कमी आयेगी. पटना में बाढ़ को लेकर खतरा लगभग टल गया है.
संजय कुमार अग्रवाल, डीएम, पटना