शहर के सभी नालों का होगा सर्वे

बाढ़ से सबक. गलत ढंग से नाला बनानेवालों पर होगी कार्रवाई पटना में बाढ़ के खतरे से सहमा नगर निगम अपने सीवरेज को भी ठीक करेगा पटना : पटनावासियों के लिए बाढ़ का संकट भले ही टल गया हो. लेकिन उन मकानों पर नगर निगम व जिला प्रशासन का डंडा चलना तय है, जिन्होंने नियमों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2016 2:51 AM
बाढ़ से सबक. गलत ढंग से नाला बनानेवालों पर होगी कार्रवाई
पटना में बाढ़ के खतरे से सहमा नगर निगम अपने सीवरेज को भी ठीक करेगा
पटना : पटनावासियों के लिए बाढ़ का संकट भले ही टल गया हो. लेकिन उन मकानों पर नगर निगम व जिला प्रशासन का डंडा चलना तय है, जिन्होंने नियमों की अनदेखी कर घर बनाया है और नाला को जैसे-तैसे निकाल कर कहीं जोड़ दिया है. जिला प्रशासन अब ऐसे घरों का सर्वे नगर निगम के माध्यम से करायेगा. साथ ही उन सभी नालों को ठीक कराने के लिए घर के मालिकों को नोटिस देगा. इसके बाद भी अगर नालों को निगम के नियमों के मुताबिक नहीं जोड़ा गया, तो उन पर कार्रवाई होगी.
पटना में बाढ़ आने की आहट ने ही जिला प्रशासन की नींद उड़ा दी है. जब उनको यह सूचना मिली कि कहीं-कहीं से नाले का पानी निकल कर सड़क पर रिसने लगा है, तो जिला प्रशासन ने उस सभी जगहों पर नगर निगम की पूरी टीम लगा दी गयी. बावजूद इसके कई इलाकों में पानी घुस गया. ऐसे ही गंगा टावर में पानी आने के कारण दो दिनों तक कुर्जी का रास्ता पूरी तरह से जाम हो गया है. इस कारण से पांच स्कूलों को भी दो दिनों के लिए बंद कराया गया है.
जिला प्रशासन ने नगर निगम को भी अपना सिवरेज को ठीक करने का निर्देश दिया है. उन सभी इलाकों की रिपोर्ट बनाने को कहा गया है, जहां का सिवरेज कहीं नाले में मिला है और वह नाला जाम है. लोग खुद मुस्तैद रहकर साफ करायें और उसे भी रिपोर्ट में शामिल कर जिला प्रशासन को भेजे.
ब्योरा होगा तैयार
पटना में बाढ़ का संकट अभी कम हो गया है, लेकिन इस दौरान कई ऐसी बातें सामने आयी है, जिसको लेकर काम करना जरूरी है. ऐसे में पटना का सिवरेज, छोटे-बड़े नाले और घरों से निकले नाले का जोड़ कहां है और उस कारण से बाढ़ के समय पटना में क्या परेशानी हो सकती है. इसका पूरा ब्योरा तैयार करने को कहा गया है.
संजय कुमार अग्रवाल, डीएम पटना

Next Article

Exit mobile version