किउल-मोकामा श्रावणी मेमू स्पेशल अब दो तक
पटना. श्रावणी मेला के अवसर पर किउल-मोकामा के बीच चलायी जा रही दो जोड़ी श्रावणी मेला मेमू स्पेशल ट्रेन की अवधि बढ़ा दी गयी है. अब यह ट्रेन 03217/03218 एवं 03571/03572 मेमू पैसेंजर 2 सितंबर तक चलेगी. 03218 मोकामा–किउल श्रावणी मेला मेमू स्पेशल मोकामा से 20.15 बजे खुलकर 20.23 बजे टाल/अंटा, 20.29 बजे हाथीदह, 20.40 […]
पटना. श्रावणी मेला के अवसर पर किउल-मोकामा के बीच चलायी जा रही दो जोड़ी श्रावणी मेला मेमू स्पेशल ट्रेन की अवधि बढ़ा दी गयी है. अब यह ट्रेन 03217/03218 एवं 03571/03572 मेमू पैसेंजर 2 सितंबर तक चलेगी. 03218 मोकामा–किउल श्रावणी मेला मेमू स्पेशल मोकामा से 20.15 बजे खुलकर 20.23 बजे टाल/अंटा, 20.29 बजे हाथीदह, 20.40 बजे रामपुर डुमरा, 20.55 बजे बड़हिया, 21.08 बजे मनकट्ठा, 21.16 बजे लखीसराय रुकते हुए 21.55 बजे किउल पहुंचती है.
वापसी में 03217 किउल–मोकामा स्पेशल किउल से 04.10 बजे खुल कर 04.18 बजे लखीसराय, 04.26 बजे मनकट्ठा, 04.55 बजे बड़हिया, 05.04 बजे रामपुर डुमरा, 05.12 बजे हाथीदह, 05.18 बजे टाल/अंटा रुकते हुए 05.35 बजे मोकामा पहुंचती है. गाड़ी संख्या 03571 किउल–मोकामा श्रावणी मेला मेमू स्पेशल किउल से 23.30 बजे खुलकर 23.38 बजे लखीसराय, 23.46 बजे मनकट्ठा, 23.58 बजे बड़हिया, 00.06 बजे रामपुर डुमरा, 00.14 बजे हाथीदह, 00.20 बजे टाल/अंटा रुकते हुए 00.45 बजे मोकामा पहुंचती है. वापसी में 03572 मोकामा–किउल श्रावणी मेला मेमू स्पेशल मोकामा से 04.30 बजे खुलकर 04.40 बजे टाल/अंटा, 04.46 बजे हाथीदह, 05.22 बजे लखीसराय रुकते हुए 05.45 बजे किउल पहुंचती है.