पटना के बाढ़ राहत शिविरों में भारी अव्यवस्था : मोदी
पटना : पूर्व उपमुख्यमंंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने पटना जिले के बख्तियारपुर और आसपास के आधे दर्जन से ज्यादा बाढ़ राहत शिविरों के निरीक्षण के बाद बताया कि मुख्यमंत्री के दौरे के बाद भी राहत शिविरों में भारी अव्यवस्था है. राहत कार्य के लिए राज्य आपदा रिस्पांस कोष में 547 […]
पटना : पूर्व उपमुख्यमंंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने पटना जिले के बख्तियारपुर और आसपास के आधे दर्जन से ज्यादा बाढ़ राहत शिविरों के निरीक्षण के बाद बताया कि मुख्यमंत्री के दौरे के बाद भी राहत शिविरों में भारी अव्यवस्था है. राहत कार्य के लिए राज्य आपदा रिस्पांस कोष में 547 करोड़ की बड़ी राशि जिसमें कंद्र सरकार की 75 प्रतिशत हिस्सा होने के बावजूद राज्य सरकार राहत कार्य चलाने में बुरी तरह विफल साबित हो रही है. आपदा प्रबंधन मंत्री और लालू प्रसाद केंद्र पर उल–जलूल आरोप लगा रहे हैं.
बिहार के लिए बाढ़ वरदान नहीं, अभिशाप : मंगल
पटना. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि लालू प्रसाद बिहार के बाढ़ पीड़ितों के साथ क्रूर मजाक करने से बाज नहीं आ रहे हैं . जमीनी हकीकत से नावाकिफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हवाई यात्रा कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ले रहे हैं . पांडेय ने कहा कि बाढ़ बिहार के लिए वरदान नहीं, अभिशाप है. उधर भाजपा नेताओं की छह टीमें 27 और 28 अगस्त को राज्य के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेगी और पीड़ितों से भेंट कर उनकी समस्याओं के समाधान की पहल करेगी.
प्राकृतिक विपदा में न हो राजनीति : तेजस्वी
पटना. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि प्राकृतिक विपदा में राजनीति नहीं हो. सबको मिल जुल कर पीड़ितों कि मदद करनी चाहिए. विदेश कि यात्रा से लौटने के बाद तेजस्वी ने वैशाली जिले के बाढ़ राहत शिविर बाजार समिति, तेरसीया, सरायपुर, सैदपुर, जोरावनपुर, सैदपुर, कुतुबपुर में शरण ले रहे पीड़ितों से मुलाकात की. उनके दुख दर्द को सुना और शिविरों मे बांटे जा रहे राहत सामग्री की जानकारी ली. पीड़ितों की तत्परता से सहायता करने का निर्देश दिया गया.
नकल करने में माहिर हैं सुशील मोदी : संजय
पटना. जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी नकल करने में माहिर हो गये हैं. वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नकल करते है, जबकि सुशील मोदी नीतीश कुमार से कोसों पीछे हैं. बाढ़ राहत शिविरों में जो माकुल व्यवस्था होनी चाहिए वो है, पर पता नहीं सुशील मोदी को ये सब क्यों नही दिखता है? सुशील मोदी फ्रस्टेशन में हैं. जिस तरह से वो लगातार बिहार सरकार को लेकर प्रोपगेंडा कर रहे हैं, उससे उन्हें कोई नोटिस नहीं लेता है.