13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश एवं लालू को बाढ़ पीड़ितों की चिंता नहीं : पासवान

पटना : केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने बिहार के बाढ़ पीड़ितों के लिए केंद्र की ओर से सभी तरह की सहायता मुहैया कराए जाने का आज आश्वासन देेते हुए आरोप लगाया कि राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद को बाढ़ पीड़ितों की कोई चिंता नहीं है. यहां आज […]

पटना : केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने बिहार के बाढ़ पीड़ितों के लिए केंद्र की ओर से सभी तरह की सहायता मुहैया कराए जाने का आज आश्वासन देेते हुए आरोप लगाया कि राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद को बाढ़ पीड़ितों की कोई चिंता नहीं है. यहां आज फेडरेशन ऑफ पीटीआई एम्प्लायज यूनियन्स की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के पूर्व संवादददाताओं से बातचीत के दौरान पत्रकारों के राजद प्रमुख लालू प्रसाद द्वारा केंद्र पर बिहार के बाढ़ पीड़ितों को समुचित मदद उपलब्ध नहीं कराने के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर पासवान ने कहा कि बिहार सरकार यदि बाढ़ पीड़ितों के लिए अनाज मांगेगी तो केंद्र द्वारा उसे तुरंत उपलब्ध कराया जायेगा.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पत्र मिलने पर उनके मंत्रालय ने 20,000 टन अनाज आवंटित किया है. उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य को आगे जितने भी अनाज की जरूरत पड़ेगी, केंद्र उसे मुहैया करायेगी. पासवान ने बिहार की सरकार और सत्तारूढ़ गठबंधन पर राज्य के बाढ़ पीड़ितों के लिए कुछ भी नहीं करने और महज राजनीति करने आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि लोगों के पास समय ही नहीं है कि बाढ़ पीड़ितों की मदद करे या उनके लिए केंद्र से सहायता मांगे. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी को बाढ़ और बिहार की चिंता नहीं है. किसी को प्रधानमंत्री बनने की चिंता है और कोई कहते हैं कि गंगा मैया घर आ गई दर्शन करो, खुशी मनाओ. पासवान ने तंज किया कि कल यदि बाढ़ में बहकर आया सांप किसी को काट लेगा तो कहेंगे कि नाग देवता आये हैं, खुशी मनाइये कि आपकी मृत्यु हो गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें