पटना : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने बिहार के बक्सर जिले में कुछ महादलितों के कथित धर्मांतरण को प्रदेश की नीतीश सरकार की नाकामी करार देते हुए आज कहा कि यदि उसने इस वर्ग के हितों की रक्षा की होती तो ऐसे लोगों को यह कदम नहीं उठाना पड़ता. पासवान ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि नीतीश सरकार ने महादलितों के हितों को लेकर बड़े- बड़े दावे तो जरूर किये थे किंतु उनके लिए कुछ भी नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि यदि राज्य सरकार इन दलितों के कल्याण के लिए आवश्यक कदम उठाती तो उन्हें कभी इस तरह के धर्म परिवर्तन की जरूरत नहीं पड़ती.
पासवान कहा कि राज्य में महादलितों को अलग दर्जा दिया गया. उन्होंने कहा कि यदि राज्य सरकार इस वर्ग को पहले से सुविधा देती तो धर्मान्तरण की नौबत नहीं आती. पासवान ने आज यहां फेडरेशन ऑफ पीटीआई एम्प्लायज यूनियन्स की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में यह बात कही. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने महादलितों की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं की है. यदि उनकी जरूरतें पूरी होती तो धर्मान्तरण की नौबत नहीं आती. उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार की नाकामी का नतीजा है. उल्लेखनीय है कि बक्सर जिले में पिछले दिनों महादलितों द्वारा कथित धर्मान्तरण की खबरें आयी थीं.