मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में अपनी बेटी को मनचलों से बचाना एक पिता को काफी महंगा पड़ा. जानकारी के मुताबिक जिले के गायघाट थाना के लादी गांव में छेड़खानी का विरोध करने पर एक अधेड़ को बदमाशों ने गोली मार दी. इतना ही नहीं बदमाशों ने अधेड़ के बेटी की इज्जत भी लूटनी चाही. इस क्रम में जब पिता ने इसका विरोध किया तो उसे गोली मार दी. बताया जा रहा है कि अधेड़ को पैरों में दो गोलियां लगी है. बदमाशों ने अधेड़ पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उन्हें घायल कर दिया.
पुलिस सूत्रों से मिली सूचना के मुताबिक घायल विश्वनाथ राय का इलाज गायघाट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया और बाद में बेहतर इलाज के लिये मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि विश्वनाथ राय की बेटी घटना के वक्त घास काट रही थी. उसी वक्त मनचले उसके साथ छेड़खानी और रेप की कोशिश करने लगे. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है.